मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में ठनी है. इस बीच मुंबई पुलिस ने अभिनेता के पिता केके सिंह ने उस दावों को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई.


मुंबई पुलिस ने कहा, ''14 जून को केस दर्ज किया गया था. बांद्रा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक बयान जारी किया है कि उन्होंने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को एक लिखित शिकायत की थी. इस तरह की कोई लिखित शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन को नहीं दी गई थी.''


पुलिस ने कहा,  ''सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह ने डीसीपी जोन 9 को कुछ संदेश भेजे थे. डीसीपी ने ओपी सिंह से अनुरोध किया था कि लिखित शिकायत अनिवार्य है. ओपी सिंह चाहते थे कि इसे अनौपचारिक रूप से सुलझाया जाए, जिसमें उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं था.''


क्या है पिता का दावा?


केके सिंह ने मौत मामले में कहा,'' पहले 40 दिनों तक मुंबई पुलिस ने मामले की जांच नहीं की. अब मुजरिम भाग रहे हैं. जांच में बिहार पुलिस की मदद करें.''


उन्होंने कहा,'' 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा परन्तु 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.''





बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में 25 जुलाई को केके सिंह ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में बिहार पुलिस की टीम मुंबई में हैं.


सुशांत केस: BMC के दावे पर उठे सवाल, बिहार के IPS को मुंबई में क्वॉरन्टीन करना महाराष्ट्र सरकार के SOP के खिलाफ