Extortion Case : रंगदारी के केस में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) शुक्रवार को ठाणे नगर पुलिस थाने में पेश हुए. उनके वकील भी साथ थे. सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईपीएस अधिकारी परमबीर अपने वकील के साथ थाने पहुंचे. बताया जा रहा है कि जांच टीम परमबीर का रंगदारी के केस में बयान दर्ज करेगी. इस दौरान जोनल पुलिस आयुक्त (डीसीपी) अविनाश अंबुरे भी थाने में मौजूद थे.
ठाणे नगर थाना पुलिस ने जुलाई में बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत पर परमबीर और अन्य 28 के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया था. इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. हाल ही में कोर्ट ने परमबीर को भगोड़ा घोषित किया था. कई महीनों तक उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं थी. वे गुरुवार को मुंबई पहुंचे. इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के एक अन्य मामले में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी.
परमबीर पर महाराष्ट्र में रंगदारी के 5 केस दर्ज हैं. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से एक एसयूवी मिलने के बाद इसी साल उन्हें मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया था. एसयूवी में विष्फोटक भी मिला था. इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही परमबीर सिंह (Parambir Singh) की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. बिल्डर केतन तन्ना ने आरोप लगाया था कि 2018-2019 में परमबीर जब ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे, तब उन्होंने और बाकी आरोपियों ने 1.25 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली थी. इसी तरह तन्ना के दोस्त सोनू जालान से भी 3 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप है. रंगदारी के इस केस में रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, इंस्पेक्टर राजकुमार कोठमिरे, डीसीपी दीपक देवराज के नाम भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल हैं. 2 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को कुछ दिन पहले जमानत मिली थी. परमबीर सिंह के खिलाफ ठाणे में दर्ज 2 मामलों की जांच एसआईटी कर रही है.
ये भी पढ़ें
Extortion Case: परमबीर सिंह ने खुद को भगोड़ा घोषित किए जाने के आदेश को रद्द करने की अर्जी लगाई