कोरोना का कहर: तीन पुलिसवालों की मौत के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लिया ये बड़ा फैसला
कोरोना से हुई तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त ने बड़ा फैसला लिया है.इस फैसले के तहत 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना की बड़ी हॉटस्पॉट बनी हुई है. कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. कोरोना संक्रमण के चपेट में आते देख मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई पुलिस फोर्स में 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को खासकर जिन्हें शुगर, बीपी, हृदय या अन्य मेडिकल संबंधी तकलीफ है उन्हें घर रहने का निर्देश दिया गया है.
55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को घर रहने का निर्देश
मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि फोर्स के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी जरूरी है. 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मी, शुगर, बीपी, हृदय या जिन्हें अन्य मेडिकल संबंधी तकलीफ है उन्हें ज्यादा रिस्क है. यह पुलिसकर्मी घर पर रहेंगे और ऑन ड्यूटी माने जाएंगे. इनकी कोई भी जरूरत फोर्स पूरी करेगी. लेकिन कोई पुलिसकर्मी अपने आप को फिट महसूस कर ड्यूटी पर आना चाहे तो वो आ सकता है. ज्यादा उम्र के पुलिस कर्मियों को फील्ड की जगह ऑफिस वर्क दिए जाने की बात सामने आई है.
3 पुलिसकर्मियों ने दिया है बलिदान
मुंबई पुलिस के हेड कान्स्टेबल चंद्रकांत की उम्र 57 साल की थी और वह वर्ली इलाके में रहते थे. चंद्रकांत को मुंबई के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 25 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया. चंद्रकांत की ड्यूटी मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन में थी. मुंबई पुलिस के कान्स्टेबल शिवाजी नारायण सोनावणे ने भी कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गवा दी. 54 साल के शिवाजी नारायण सोनावणे कुर्ला ट्रैफिक डिवीजन में तैनात थे. इलाज के दौरान संदीप महादेव सुर्वे ने भी दम तोड़ दिया. शिवाजी सोनावणे की उम्र 56 साल थी.
महाराष्ट्र सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए बनाई स्पेशल सेल
राज्य में अभी भी 100 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से पीड़ित हैं. पुलिस वालों की मौत की घटना से सबक लेते हुए अब राज्य सरकार ने पुलिस वालों के लिए अलग से विजिलेंस सेल बनाया है और दो अस्पताल भी उनके लिए रिजर्व किए गए हैं. जहां पुलिस वालों को ही रखा जाएगा. साथ ही हर अस्पताल में पुलिस वालों के लिए अलग से कमरों की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-
सोने में आज दिखी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज के गोल्ड-सिल्वर के दाम
हर्षा भोगले ने बताया अपना पसंदीदा कप्तान, कहा- इन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया