17 Women Rescued: मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने बीती रात मुंबई के अंधेरी इलाके के दीपा बार मे रेड की. NGO कवच की तरफ से ये शिकायत की गई थी कि कोरोना काल के बावजूद डांस बार मे खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा था. इसके साथ ही मुंबई पुलिस के नियमों के खिलाफ बार मे रोजाना सैकड़ों लोग आ रहे थे. बार नियमो के खिलाफ सिर्फ खुलता ही नहीं था, बल्कि पूरी रात चलता था.
कवच NGO की तरफ से जैसे ही बीती रात सोशल सर्विस ब्रांच को जानकारी मिली तो टीम ने रात लगभग साढ़े 11 से 12 बजे के करीब रेड कर दी. हैरानी की बात ये रही कि इस डांस बार मे आधुनिक इलेक्ट्रिक सिस्टम का इतना बेहतरीन इंतजाम किया गया था कि इधर पुलिस की गाड़ी बार मे दाखिल हुई, उधर पलक झपकते ही सारे बार डांसर्स फ्लोर से गायब हो गए. पुलिस की पूरी टीम और NGO भी चौक गए कि आखिर डांसर्स बाहर निकलीं नहीं तो कहां गईं.
ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: दशाश्वमेध घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गंगा आरती में हुए शामिल
डांस बार के बाथरूम, स्टोरेज रूम, किचन हर जगह एक-एक कोना छान मारा गया, लेकिन निकला कुछ नही. थक हारकर बार के मैनेजर, कैशियर, वेटर, सबसे घंटों पूछताछ होती रही, लेकिन बार मे डांसर्स के होने की बात को वो सिरे से खारिज करते रहे. इसी बीच NGO की टीम के लोग दोबारा बार के मेकअप रूम में गए तो फिर हालत वही मिले, लेकिन उनकी नजर मेकअप रूम की दीवार पर लगे शीशे पर अटक गई, क्योंकि ये आम शीशा नही था, बल्कि बेहद बड़ा था.
जब इस शीशे को दीवार से अलग करने की कोशिश की गई तो पता चला कि ये दीवार में इस कदर फिट किया गया है, कि इसे निकाल पाना संभव नहीं है. सोशल सर्विस ब्रांच के डीसीपी राजू भुजबल ने शक के बिना पर बड़ा सा हथौड़ा मंगाया गया और दीवार के शीशे को तोड़ने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- ABP News C-Voter Survey: विजय रथ यात्रा से अखिलेश यादव का ग्रााफ रोज चढ़ रहा है ? जानिए क्या है जनता का रिएक्शन
घंटों की मेहनत के बाद जब दीवार और उस पर लगे शीशे को तोड़ा गया तो पुलिस हैरान रह गई. शीशे के पीछे एक बड़ा सा कमरा बनाया गया था, जिसे कैविटी कहते है. इसकी क्षमता इतनी थी कि इसमे कुल 17 बार डांसर्स को छुपा कर रखा गया था. पुलिस इस बात का पता लगाने में नाकाम रही कि आखिर इस गुप्त तहखाने का रिमोट कंट्रोल कहा था, जिससे ये तहखाना खुलता था. इस तहखाने मे बिस्तर था , AC था , कोल्ड ड्रिंक और फूड पैकेट्स रखे गए थे. वेंटीलेशन सिस्टम न के बराबर था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद कुल 17 बार डांसर्स, बार के मैनेजर और कैशियर सहित स्टाफ के खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई. पहला आरोप कोविड के नियमो का उल्लंघन, दूसरा बार मे सिर्फ ऑर्केस्ट्रा की परमिशन है, जिसमें 4 लोग ही कानूनन हो सकते हैं. यहां डांस की इजाजत नहीं है.