Chandiwal Commission: चांदीवाल कमीशन ने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बयान को बदलने की मांग की थी. दरअसल निलम्बित IPS अधिकारी परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की जांच के लिए चांदीवाल कमीशन की स्थापना की गई थी और इसी कमीशन के सामने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने बयान दर्ज कराए थे.
इन सवालों के जवाब को बदलने की थी मांग
- पहला सवाल था कि क्या किसी मौके पर आपको उस समय के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पैसे देने पड़े थे ?
इस सवाल पर सचिन वाझे ने कहा था कि नहीं. हालांकि आज की अपनी अर्ज़ी में वाझे ने कहा कि उन्हें इसका उत्तर बदल कर हां करवाना है.
- दूसरा सवाल था कि क्या यह कहना सही होगा की तुमसे कभी भी अनिल देशमुख के पर्सनल स्टाफ़ या उनसे जुड़े किसी भी शख़्स ने पैसे की मांग नही की ?
इस सवाल पर उस समय सचिन वाझे ने जवाब दिया था कि मुझसे निजी तौर पर नहीं. अब वाझे अपने इस जवाब को बदलवाकर लिखवाना चाहते हैं कि हां अनिल देशमुख से जुड़े हुए लोग उनकी तरफ़ से मुझसे पैसों की मांग करते थे. मुझे अनिल देशमुख और उनके लोगों द्वारा पैसे कलेक्ट करने के लिए कहा गया था.
- तीसरा सवाल था कि क्या अनिल देशमुख के ऑफिस से या फिर उनकी तरफ से बार मालिकों से पैसे वसूली करने को कहा गया था?
इसके जवाब में पहले सचिन वाझे ने कहा था कि मुझे याद नहीं है. पर अब अपना जवाब बदल कर लिखवाना चाहते हैं कि जी सिर्फ़ अनिल देशमुख ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े लोग भी मुझे पैसे वसूली करने करने के लिए कहते थे.
- चौथा सवाल था कि इसका मतलब यह है कि जब आपने पैसे वसूल नहीं किए तो आपको अनिल देशमुख या उनसे जुड़े किसी को भी पैसे नहीं देने पड़े होंगे.
इसके जवाब में सचिन वाझे ने उस समय कहा था कि जी हां सही कहा आपने. इसपर अपना जवाब बदलकर उन्हें अब लिखवाना है कि नही, मैंने पैसे अनिल देशमुख के लोगों को उनके कहने के अनुसार दिए थे.
ये भी पढ़ें- Exclusive: आखिर मुख्तार अब्बास नकवी क्यों बोले- लड़की ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, हमें उसपर गर्व है