मुंबई पुलिस का इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक पोस्ट तारीफ बटोर रहा है. पोस्ट में लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरुक किया गया है. पोस्ट के सामने आते ही चंद घंटों में हजारों लोगों ने अपनी पसंद जाहिर की.


देश में जारी लॉकडाउन के बीच मुंबई पुलिस लोगों को जागरुक करने के लिए अनोखे तरीके अपना रही है. इस बार उसने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो विकल्प दिया है. रचनात्मक पोस्ट के पहले विकल्प में लॉकडाउन लिखा गया है जबकि दूसरे विकल्प का पता लगाने के लिए रहस्य रखा है. इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए विभाग ने लिखा कि अब हम आपको असुविधा में डालेंगे मगर घर से सही जगह कोई और नहीं है.





तस्वीर के नीचे लॉकडाउन नियमों के पालन के अलावा विकल्प तलाश रहे लोगों को हिदायत दी गई है. पहले विकल्प से तो लोगों को पता चल जाता है कि लॉकडाउन का पालन करना है जबकि दूसरे विकल्प तलाश रहे लोगों को पिक्चर पर टैप करने को कहा गया है. यही दूसरा विकल्प लोगों की उत्सुकता बढ़ाने का काम कर रहा है. रचनात्मक पोस्ट के आने के चंद घंटों में लोगों के बीच पुलिस की पहल लोकप्रिय हो गई. पोस्ट को पसंद करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है.


Coronavirus: दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, अबतक 1.90 लाख से ज्यादा लोगों की मौत


Corona Latest Update: देश में 21 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 686 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े