मास्क की उपयोगिता पर मुंबई पुलिस की शानदार कोशिश, शाहरुख खान की फिल्म का सीन किया शेयर
मुंबई पुलिस वैसे तो पहले भी सोशल मीडिया का उपयोग कर लोगों से जुड़ती रही है.मगर महामारी के दौर में जागरुकता फैलाने के लिए रचनात्मक तरीके अपना रही है. इसके लिए कभी मीम शेयर करती है तो कभी वीडियो के माध्यम से संदेश देती है.
कोरोना वायरस से फैली महामारी के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन कराने में सरकारी एजेंसियां जुटी हुई हैं. लोगों को जागरुक करने के साथ उन्हें कई तरह के संदेश देकर उपाय के फायदे बता रही हैं. फिलहाल जागरुकता और संदेश फैलाने में मुंबई पुलिस का कोई तोड़ नहीं है. सोशल मीडिया का सहारा लेकर मुंबई पुलिस रचनात्मक तरीके से अपनी बात लोगों तक पहुंचा रही है. उसने जब ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया तो लोग उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके.
मुंबई पुलिस ने मास्क की उपयोगिता बताने के लिए ट्विटर पर शाहरुख खान की फिल्म का एक वीडियो साझा किया है. उसने कैप्शन 'मास्क है ना' देते हुए लिखा, "ये क्लास सबक सीखने को उभार रहा है."
This class (well, almost all of them) was prompt to learn its lesson from @iamsrk 's encounter with Professor Rasai! #MaskHaiNa https://t.co/HpHoOHnYZB pic.twitter.com/FarmS6CyIK
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 12, 2020
सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का ट्वीट सामने आने के बाद यूजर्स उसकी रचनात्मक पहल की सराहना करने लगे. एक यूजर ने पुलिस को जागरुकता फैलाने के लिए धन्यवाद दिया है.
We are loving your creativity. Salute your Humane approach.
— Kamal Kothari (@kkothari007) April 12, 2020
किसी ने वक्त से पहले मास्क के इस्तेमाल पर जागरुकता के बारे में शाहरुख खान की सोच को सराहा है. वहीं किसी ने शायरी के जरिए अपनी भावना को व्यक्त किया है.
Thank you Mumbai police force for the awareness and Shahrukh Khan @iamsrk and @TheFarahKhan to think ahead of time and aware people about the use of mask ????
— satan.brat (@niirgun13) April 12, 2020
भारत में कोरोना वायरस के मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1985 है जबकि मरनेवालों की तादाद 149 है. इसके लिए मुंबई पुलिस लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरुक करने के काम में लगी हुई है. Stock Market: गिरावट में खुलकर सेंसेक्स 31,000 के नीचे, निफ्टी 9100 के नीचे फिसला सच्चाई का सेंसेक्स: राममंदिर के नाम पर बने Twitter हैंडल और बैंक एकाउंट का सच क्या है?बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है मौत से आंख मिलाने की जरूरत क्या है
सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल यूंही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है जिंदगी एक नेमत है उसे संभाल कर रखो कब्रगाह को सजाने के लिए जरूरत क्या है घर में रहिए, सुरक्षित रहिए — ansari shamshad alam (@ansarishamsha15) April 12, 2020