मुंबई: मुंबई पुलिस की तत्परता से महज 10 घंटों में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण की गुत्थी सुलझ गई. मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की को हैदराबाद से बरामद कर किया. प्राथमिक जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की हैदराबाद में मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए गई थी और परिवार से छिपकर होटल में ठहरी थी.
दरअसल, मुंबई के कांदिवली इलाके के समता नगर पुलिस को एक 17 साल की नाबालिग लड़की के कथित अपहरण की सूचना मिली थी. नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल और डीसीपी (जोन 12) स्वामी ने लड़की की तलाश के लिए पूरा बल लगा दिया. ह्यूमन इंटेलिजेंस से लेकर टेक्निकल सपोर्ट की मदद से लड़की की तलाश शुरू की गई.
लापता लड़की नाबालिग थी, इसलिए इस केस में खुद अडिशनल कमिश्नर प्रवीण पडवल और डीसीपी स्वामी के नेतृत्व में 4 टीमें बनाई गई. एक टीम कांदीवली से नाबालिग छात्रा के ट्रेवलिंग की CCTV को खंगालती रही तो दूसरी 2 टीमें मोबाइल सर्विलांस को टैब करती रही. छात्रा का आखिरी लोकेशन कर्नाटक के वाड़ी होते हुए हैदराबाद का मिला. वहां ग्रीन स्पाइस होटल में छात्रा ठहरी थी. मुंबई पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बरमाद किया.
मॉडल बनना चाहती थी लड़की..
लापता हुई लड़की मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन की बेटी है. जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की मॉडल बनना चाहती थी. कई ऑनलाइन कोर्सेस भी कर रही थी. मां-बाप को यह पसंद नहीं था कि लड़की मॉडल बने. मां बाप लड़की को आईएएस जैसी नौकरी के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. कुछ दिनों पहले नाबालिग लड़की का घर पर माता पिता से झगड़ा हुआ था. जांच में पता चला, लड़की का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि एक्ट्रेस बनने हैदराबाद भागी थी. सोशल मीडिया मैसेंजर एप के जरिये नाबालिग लड़कीं, मॉडलिंग से जुड़ी जानकारी के बारे में बातचीत होती थी.
ये भी पढ़ें-
Murder Case: पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक, पति ने युवक की कर दी हत्या