Prophet Muhammad: बीजेपी से निलंबित होने के बाद नुपूर शर्मा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, मुंबई पुलिस भेजेगी समन
Nupur Sharma Statement: पैगम्बर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में अब मुंबई पुलिस नुपूर शर्मा के खिलाफ समन भेजने वाली है. उनके खिलाफ रजा एकेडमी ने केस दर्ज कराया है.
Controversial Remark On Prophet Mohammad: बीजेपी (BJP) से निलंबित होने के बाद भी नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम नहीं हुई. अब मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) उन्हें पैगम्बर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammad) पर दिए गए विवादास्पद बयान (Controversial Remark) पर समन (Summon) भेजने वाली है. नूपूर के खिलाफ रजा एकेडमी (Raja Academy) ने केस दर्ज करवाया है. पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर देश में उबाल आया हुआ है. नुपूर की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग को लेकर ओवैसी (Owaisi), ऑड इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) या फिर मुस्लिम समुदाय से जुड़े संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है.
इस बीच नूपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है. कुछ दिन पहले रजा एकेडमी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई के पायधुनि थाने में केस करवाया था.
धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा आरोप
रजा एकेडमी ने इस शिकायत में आरोप लगाया गया है नुपूर ने पैगम्बर मोहम्मद आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाओं को भड़काया है. इसके अलावा नूपुर पर एक केस ठाणे के मुंबा थाने में भी दर्ज करवाया गया है. इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मु्स्लिम पर्सनल बोर्ड ने भी नुपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बात यही खत्म नहीं हुई. ओवैसी ने इस मुद्दे के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया तो साध्वी प्राची ने नुपूर का खुलकर समर्थन किया है.
क्या है विवाद?
दरअसल एक टीवी चैनल की डिबेट (TV Channel Debate) में नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी की. जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़क गए. तो वहीं इस वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद नुपूर शर्मा ने कहा था कि ये वीडियो एडिट (Edited Video) किया हुआ है जिसे एक फैक्ट चेकर (Fact Checker) की ओर से रिलीज किया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों की धमकियां मिलने लगीं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं साध्वी प्राची, बोलीं- उन्हें सच बोलने की सजा मिल रही है
ये भी पढ़ें: Prophet Mohammad Remarks Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर अब UAE ने की निंदा, जानिए क्या कहा