Mumbai Police Threat Call: मुंबई में  26-11 के दिल दहलाने वाले हमले की पंद्रहवीं बरसी पर एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया है. कॉलर ने बताया कि मुंबई मे आतंकी घुसे चुके है जो हमले को अंजाम देंगे. कॉल पर जानकारी मिली की मुंबई के मनखुर्द इलाके मे 3 आतंकी घुसे हैं. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है  फोन करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है और उसके द्वारा दी गई सूचना को वेरिफाई किया गया है.


पुलिस ने फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि कॉल करने वाले के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई है या नहीं. उसकी दी गई सूचना कितनी सही है, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि धमकी भरे इस फोन के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. पुलिस की स्पेशल टीम के साथ साइबर सेल ने इस अनजान कॉलर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की है.


21 नवंबर को भी मिली थी धमकी
इसके पहले 21 नवंबर (मंगलवार) देर रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया था. उसने अपना नाम शोएब बताया था और कहा था कि गुजरात में रहने वाली समा और कश्मीर के आसिफ मुंबई में धमाके की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं.  आरोपी शख्स ने पुलिस को समा और आसिफ का फोन नंबर भी दिया था.


पीएम मोदी और सीएम योगी को भी धमकी
हाल ही में एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें शख्स ने दावा किया था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह का गुर्गा है. उसने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी दी थी. उसने जेजे अस्पताल में भी हमले की बात कही थी.


इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड मैच दौरान गोला बारूद अपलोड कर एक शख्स ने नापाक घटना को अंजाम देने की धमकी मुंबई पुलिस को दी थी. इस मामले में 17 साल के एक किशोर को गिरफ्तार किया गया था.


मुंबई हमले में गई थी 164 लोगों की जान


आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 मुंबई में भीषण आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. आतंकियों ने बर्बर तरीके से होटल ताज और अन्य जगहों पर हमले किए थे. चारों तरफ लाशों का अंबार लगा था, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान थी. पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने चार दिनों तक जो खून खराबा मचाया उसे पूरी दुनिया ने देखा. हमले में 164 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें :Mumbai Attack 15 Years: 26/11 हमले की 15वीं बरसी, चीन की मदद से पाकिस्तान में मौज कर रहे हैं मुंबई हम‌ले के मास्टरमाइंड, जानें कैसे ड्रैगन बना है आतंकियों का सबसे बड़ा सहारा