मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बाद बॉलीवुड की एक और बड़ी हस्ती का नाम CDR केस में फंसता नजर आ रहा है. ये नाम है टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का. ठाणे पुलिस की जांच में सामने आया है कि कि आयशा श्रॉफ ने वकील रिजवान के जरिए अभिनेता साहिल खान के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाए. एबीपी न्यूज ने आयशा श्रॉफ का पक्ष लेने की कोशिश की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया.


आरोप है कि आयशा ने गैरकानूनी तौर पर साहिल खान की जासूसी के लिए कॉल डेटा रिकॉर्ड यानी सीडीआर निकलवाए हैं. साहिल खान ने 2001 में स्टाइल फिल्म से एंट्री की थी. ना फिल्म चली और ना ही साहिल की एक्टिंग. लेकिन आजकल उनका नाम बॉडीबिल्डिंग में ज्यादा है.


साहिल खान का सीडीआर निकलवाने में अहम कड़ी बना रिजवान जो अभिनेता नवाजुद्दीन का वकील है और गैरकानूनी तरीके से नवाज की पत्नी की सीडीआर निकलवाने के चक्कर में जेल में है. आयशा उम्र में साहिल से तकरीबन 17 साल बड़ी हैं. कुछ महीनों पहले आयशा और साहिल के बीच अफ़ेयर की ख़बरें आई थी. साहिल ने आयशा के साथ की कुछ अंतरंग फोटो सार्वजनिक कर दी थीं.


हालांकि आयशा की तरफ से इन फोटो जो गलत बताया गया. बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ जो अदालत तक पहुँचा था. पुलिस की जांच में कुछ और बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं जिसका खुलासा जल्द ही पुलिस कर सकती है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इस मामले में उस वक्त सामने आया था जब ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 11 लोगों को दबोचा, जो गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्ड की जासूसी कर रहे थे. उनमें से अधिकांश प्राइवेट जासूस हैं. कुछ आरोपियों के बयानों के अनुसार, सिद्दीकी ने कथित तौर पर अपने पत्नी के संपर्को और ठिकानों पर नजर रखने के लिए एक वकील के माध्यम से निजी जासूस की सेवाएं लेकर अपनी पत्नी के फोन की सीडीआर निकलवाई थी.