Mumbai Extortion Case: मुंबई पुलिस का दावा- सचिन वाजे और परमबीर ने मैच पर सट्टा लगाने वालों से की थी धन की उगाही
Extortion Case: सचिन वाजे को शनिवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया. मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए सचिन वाजे की हिरासत बढ़ाने की मांग की, जिसे अदालत ने 13 नवंबर के लिए बढ़ा दिया.
![Mumbai Extortion Case: मुंबई पुलिस का दावा- सचिन वाजे और परमबीर ने मैच पर सट्टा लगाने वालों से की थी धन की उगाही Mumbai Police told Sachin Waje and Parambir Singh extorted a lot of money from cricket match bettors Mumbai Extortion Case: मुंबई पुलिस का दावा- सचिन वाजे और परमबीर ने मैच पर सट्टा लगाने वालों से की थी धन की उगाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/8e120905f33dec8fbda122e8960d6a1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Police On Sachin Waje: मुंबई पुलिस ने उगाही को लेकर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और परमबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुंबई पुलिस ने एक अदालत में कहा कि बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे ढेर सारे पैसे वसूल किये. इसके साथ ही पुलिस ने वाजे की हिरासत बढ़ाने का भी अनुरोध किया. वाजे के विरुद्ध गोरेगांव पुलिस थाने में उगाही का एक मामला दर्ज है.
सचिन वाजे की हिरासत 13 नवंबर तक बढ़ी
बिल्डर और होटल व्यवसायी बिमल अग्रवाल की ओर से दायर शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक नवंबर को वाजे को हिरासत में लिया था. इस मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह आरोपी हैं. वाजे को शनिवार को एक अदालत में पेश किया गया, क्योंकि उनकी हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी. पुलिस ने आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत मांगी, जिसे अदालत ने 13 नवंबर के लिए बढ़ा दिया.
सचिन वाजे और परमबीर सिंह पर उगाही के आरोप
पुलिस ने अदालत को बताया कि वाजे और वांछित आरोपी परमबीर सिंह ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वालों को गिरफ्तार करने का डर दिखाकर उनसे ढेर सारे पैसे की उगाही की. अदालत को बताया गया कि यह कैसे किया गया इसकी जांच की जानी है. अपराध शाखा ने यह भी कहा कि वे इसकी भी जांच करना चाहते हैं कि क्या वाजे ने सिंह के नाम पर किसी से पैसा लिया और उगाही के लिए सिंह के अलावा किसने उसकी मदद की. अपराध शाखा ने कहा कि वह इसका पता लगाना चाहती है कि उगाही का धन किससे लिया गया और किसको दिया गया. पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा इसकी जांच भी करना चाहती है कि आरोपी ने इस प्रकार और कितने अपराध किये.
अदालत में पुलिस ने कहा कि वाजे परमबीर सिंह का करीबी है और अपराध शाखा उससे सिंह के बारे में पूछताछ करना चाहती है. पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता (अग्रवाल) की आवाज के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये गए हैं. अदालत को बताया गया कि उगाही के तौर पर शिकायतकर्ता द्वारा सचिन वाजे को दिए गए मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है.
शिकायतकर्ता अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि उसके दो बार और रेस्तरां पर छापा न पड़े इसके लिए उससे नौ लाख रुपये की मांग की गई थी और 2.92 लाख रुपये के मोबाइल फोन मांगे गए थे. पुलिस के अनुसार घटना जनवरी 2020 और मार्च 2021 के बीच हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)