Yakub Memon Grave: याकूब मेमन कब्र के मामले में एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अब इस केस की जांच करेगी. बता दें कि LT मार्ग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को कहा गया इस मामले की सही तरह से जांच की जाए. पुलिस अब इस तफ्तीश के लिए वक़्फ़ बोर्ड, चैरिटी कमिश्नर और BMC से जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं DCP ज़ोन 2 नीलोत्पल को इस मामले की जांच की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. 


बता दें कि मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को लेकर विवाद तब सामने आया, जब बताया गया कि याकूब मेमन की कब्र को सजाया गया है, इसे एक मजार में तब्दील किया जा रहा है. बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है. इस मामले में अब पुलिस हरकत में आई है और याकूब मेमन की कब्र पर जो LED लाइट्स लगी थीं, उन्हें उखाड़ दिया गया है. ये कब्र बड़ा कब्रिस्तान में मौजूद है. 


मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे पर खड़े किए सवाल
इस मामले को लेकर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना कल तक दाऊद समर्थक थी, आज वो दाऊद प्रचारक बन गई है. शेलार ने कहा कि याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी का साथ शिवसेना ने दिया है. असलम शेख़ जो मुंबई के प्रभारी मंत्री थे वे आदित्य ठाकरे को अपना भाई बताते थे. उन्हीं असलम शेख़ ने याकूब को फांसी न देने के लिए राष्ट्रपति से मांग की थी. आशीष शेलार ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की सेना ने जब याकूब मेनन की कब्र को मज़ार बनाया जा रहा था, तब कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या उद्धव ठाकरे पर टुकड़े- टुकड़े गैंग का दबाव था?


सौंदर्यीकरण करने वालों को सजा देने की मांग की
BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्राशेखर बावनकुले ने कहा कि आतंकी याकूब मेंमन की कब्र का सौदर्यीकरण करने वालों को सख़्त से सख़्त सजा मिलनी चाहिए और बीजेपी की सीएम एकनाथ शिंदे से यही मांग है. उन्होंने कहा कि बिना सरकार के आशीर्वाद से ये काम नहीं हो सकता है. क्या उद्धव ठाकरे ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए याकूब मेमन की कब्र के साथ समझोता किया था. महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे को माफ़ी मांगनी चाहिए.


मेमन की कब्र पर 19 मार्च 2022 लगाई गई थी LED लाइट्स
बता दें कि याकूब मेमन के परिवार के 14 सदस्यों को यहां दफनाया गया है. अब एलईडी लाइट्स की स्ट्रिप पुलिस ने हटाने के निर्देश दिए है. दरअसल 19 मार्च 2022 को बड़ी रात के दिन बड़ी यहां लाइट्स लगाई गई थी. कुछ हिस्से की लाइट्स को निकाल दिया गया है. वहीं मार्बल लगाने की परमिशन पांच साल पहले ट्रस्ट ने याकूब मेमन के परिवार को दी थी. चूंकि मेमन परिवार के कब्र के पास एक पेड़ था, जिसके गिरने के चलते मिट्टी खिसक रही थी, इसीलिए परिवार को मार्बल लगाने की परमिशन दी गई थी.

ये भी पढ़ें


PAK vs AFG: मियांदाद के 'लास्ट बॉल सिक्स' से हो रही नसीम शाह के छक्कों की तुलना, दोनों बार बिगड़ा भारत का खेल


Asia Cup 2022: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में था तनाव का माहौल, कप्तान बाबर आजम ने किया खुलासा