मुंबई: मुंबई में कल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर गेट वे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर भी दिखे, जिनपर अब विवाद हो गया है. प्रदर्शन के दौरान एक लड़की ‘फ्री कश्मीर’ का बैनर दिखा रही थी. बीजेपी ने इस प्रदर्शन को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन होने का दावा किया है. इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद शिवसेना ने सफाई दी है. मुंबई में शिवसेना गठबंधन की सरकार है.


शिवसेना ने क्या कहा है?


शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब आज पूछा गया कि कल प्रदर्शन में एक लड़की हाथों में ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लेकर खड़ी थी. इसपर आपका क्या कहना है? तो संजय राउत ने कहा, ‘’मेरे हिसाब से ‘फ्री कश्मीर’ का मतलब वहां इंटरनेट वगैराह पर जो पाबंदी लगी है, उससे आजादी है.’’


शिवसेना को बीजेपी ने बताया सोनिया सेना


बता दें कि प्रदर्शन में ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर और संजय राउत के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है. संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा है, ‘’अब शिवसेना के संजय राउत ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर पर सफाई दे रहे हैं. यकीन मानिए दोस्तों ये सोनिया सैनिक टुकडे टुकडे गैंग के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने की कोशिश में जल्द ही राम के साथ बदतमीजी करते हुए नज़र आ सकते हैं और जल्द ही अपने ‘हिंदू आतंकवाद’ के रुख की ओर बदल सकते हैं.’’


#JNUAttack के खिलाफ प्रोटेस्ट में 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर पर भड़के अनुपम खेर, उठा दिए सवाल





केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर के जरिए प्रदर्शनकारियों की मंशा पर सवाल उठाए हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अगर प्रदर्शन के दौरान ऐसे पोस्टर्स नज़र आए हैं तो आप प्रदर्शनकारियों की मंशा जान सकते हैं.


कश्मीर में इंटरनेट सेवा लंबे समय से बंद है, उसे शुरू किया जाए- महक मिर्जा


गौरतलब है कि प्रदर्शन में ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लेकर खड़ी लड़की का नाम महक मिर्ज़ा है. महक मिर्जा ने कहा है कि मैं कश्मीर से नहीं बल्कि मुंबई से ही हूं. कश्मीर के हालातों को देखते हुए मैंने अपनी बात कही, क्योंकि मुझे संविधान इसका हक देता है. उन्होंने मांग की, ‘’कश्मीर में इंटरनेट सेवा लंबे समय से बंद है, उसे शुरू किया जाए.’’





मुम्बई पुलिस ने फ्री कश्मीर का पोस्टर लेकर खड़ी लड़की की तलाश शुरू कर दी है. मुम्बई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें-


मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारी आजाद मैदान शिफ्ट, पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई


हरियाणा: BJP विधायक ने कहा- ‘CAA का विरोध करने वालों को भारत में रहने का हक नहीं’

JNU हमले के विरोध पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन, बोलीं- मुझे गर्व है कि हम अपनी आवाज उठा रहे हैं