(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का बयान- मुंबई में बिजली गुल होने के कारणों का पता लगाएगी केंद्रीय टीम
कभी नहीं थमने वाली मुंबई के लिए सोमवार की शुरूआत काफी हंगामाखेज रही. सुबह 10 बजे से बिजली ऐसी गुल हुई कि लोकल ट्रेनें ठप हो गईं, यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द हो गई, हाई कोर्ट तक में काम नहीं हुआ. अब इस प्रकरण की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम जाएगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने इसकी घोषणा की.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में सोमवार की सुबह बेहद हंगामाखेज रही. सारे शहर की बिजली गुल हो गई, लोकल ट्रेनें रुक गईं, हाई कोर्ट का कामकाज ठप हो गया यहां तक की मुंबई यूनिवर्सिटी में आज होने वाली परीक्षाएं भी रद्द हो गईं. हालांकि अब बिजली बहाल हो गई है लेकिन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि केंद्र से विशेषज्ञों की एक टीम मुंबई जाकर जांच करेगी कि इतने बड़े स्तर पर पावर कट की क्या असली वजह रही.
बता दें कि ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई में सुबह 10 बजे ही बिजली गुल हो गई थी. लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर आ गए थे. आम लोग हों या अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्स सब बिजली गुल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस बीच राहत की बात यह रही कि कोविड अस्पतालों में कामकाज जारी रहा. एयरपोर्ट पर भी संचालन जारी रहा. इस बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने पूरे मामले की जांच करने और गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए एक केंद्रीय टीम भेजने का निर्णय लिया है.
We are sending a team from the Central Authority to Mumbai to sit down with the state transmission authority and find out where the problem was and how it started. There will be a discussion on the steps to be taken so it doesn't happen again: Union Power Minister RK Singh https://t.co/LIwFRX6Aa0
— ANI (@ANI) October 12, 2020
बता दें कि मुंबई में बिजली गुल की खबर से अफरा-तफरी का आलम छाया रहा. लोकल ट्रेनें ठप होने से लोग समय से दफ्तर नहीं पहुंच पाए. जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे उनको भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि केंद्रीय टीम यह सुनिश्चित करेगी कि दोबारा ऐसी नौबत न आए.