मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुबह करीब दस बजे से बिजली गुल है. बिजली गुल होने से लोकल सेवा ठप है, ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे, कई जगहों पर जाम लगा है. अस्पताल पावर बैकअप पर चल रहे हैं. मुंबई के कई इलाकों में गोरेगाँव, अंधेरी, सयान, प्रभादेवी और ठाणे के भी कई इलाको में बिजली बंद है. जानकारी के मुताबिक 50-60% मुंबई में बिजली नहीं है.


क्यों और कैसे होता है यह पॉवर ग्रिड फेल?
पॉवर ग्रिड के पूर्व चेयरमैन आर पी सिंह ने बताया, ''यह पॉलर ग्रिड फेल नहीं हुआ है, मुंबई का लोकल ग्रिड फेल हुआ है. इसके चलते बिजली की सप्लाई ठप हो गयी है. यह पवॉर फेल डिमांड और सप्लाई में बड़ा अंतर आने से होता है. अगर डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम है तो लोड बढ़ने से ग्रिड फेल हो जाता है.''


आर पी सिंह ने आगे बताया? इस केस में यह हुआ है कि स्थानीय ग्रिड के ट्रांसमिशन और सब ट्रांसमिशन में दिक्कत आयी है. इसके चलते टाटा को पॉवर आना था उनके प्लांट से उसके मुकाबले कम सप्लाई आई. इसी वजह से पूरा डिस्ट्रीब्यूशन गड़बड़ हो गया. इसमें यह देखना होगा कि मुंबई जैसे बड़े शहरों को सोर्स ऑफ सप्लाई दो जगहों से होना चाहिए, अगर ग्रिड फेल हो तो दूसरी जगह से आ जाए.'


ग्रिड फेल होने से मुंबई को कितना नुकसान?
मुंबई में बिजली गुल होने से हर घंटे 258 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. इसके साथ ही इसका असर देश के 25 फीसदी औद्योगिक उत्पादन पर, देश के 70 फीसदी समुद्र से जरिए व्यापार पर और कई बैंकों का मुख्यालय होने कारम देश के 70 पूंजी ट्रांजेक्शन पर भी पड़ेगा.


मुंबई में अफरा-तफरी जैसे हालात, सिग्नल और सीसीटीव बंद
अचानक बिजली बंद होने से मुंबई में अफरातफरी जैसे हालात बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलस के सीसीटीवी भी बंद पड़ गए हैं. लोकल रेल सेवा के सभी सिग्नल भी बंद पड़ गए हैं. जो ट्रेन जहां थी, वहीं पर खड़ी है. यात्रियों सही जानकारी ना मिलने से बैचेनी हो रही है. बिना पॉवर बैकअप वाले अस्पतालों में भी स्थिति चिंताजनक हो गयी है.


ऊर्जा मंत्री बोले- एक से दो घंटे में हालात सामान्य होंगे
बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जल्द ही स्थिति को ठीक कर लिया जाएगा. एक से दो घंटे का समय लग सकता है. बिजली विभाग से सभी कर्मचारी इस समस्या से निपटने में लगे हुए हैं. मुबंई की सबसे बड़ी सरकारी इमारत मंत्रालय में भी कई मंत्री मीटिंग कर रहे थे, वहां भी बिजली गुल होने से कामकाज रोक दिया गया है.


ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने लद्दाख समेत 7 राज्यों में 44 पुलों का किया उद्घाटन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ शुभारंभ

राजस्थान: पुजारी की हत्या की जांच CID-CB को सौंपी, CM गहलोत ने BJP पर माहौल खराब करने का लगाया आरोप