मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12 अक्टूबर को स्थानीय ग्रिड फेल होने से बिजली गुल हो गई थी. बिजली गुल होने से चारों ओर हाहाकार मच गया. अब इस मामले में महाराष्ट्र के बिजली मंत्री नीतिन राउत ने बड़ा बयान दिया है. नीतिन राउत ने ट्वीट करके कहा है कि इस मामले में किसी साजिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.


नीतिन राउत ने क्या ट्वीट किया है?


नीतिन राउत ने मराठी में ट्वीट करके कहा है, ‘’सोमवार दिनांक 12.10.20 के दिन मुम्बई, नवी मुम्बई, ठाणे में सम्पूर्ण बिजली गुल होने के पीछे किसी साजिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.’’ इससे पहले नितिन राउत ने कहा था कि तकनीकि खामी के चलते मुंबई में बिजली गुल हुई. इसके लिए तुरंत किसी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.





किन किन इलाकों में बत्ती गुल हुई?


बता दें कि मुंबई के कई इलाकों गोरेगाव, कांदिवली, मलाड, बोरीवली, विलेपार्ले, माहिम, महालक्ष्मी, दादर, लालबाग, कुर्ला, घाटकोपर , भांडुप, कंजूरमार्ग, मुलुंड और विक्रोली में बिजली बंद हो गई थी. जानकारी के मुताबिक 50-60% मुंबई में बिजली नहीं थी.


इस पावर कट ने कभी ना रुकने वाले मुंबई शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. कोरोना काल होने के चलते बिजली संकट का यह जख्म नासूर बन गया. हफ्ते का पहला कामकाजी दिन होने से लोगों के लिए बिजली संकट सिरदर्द बन गया. बिजली जाने से हाई कोर्ट में कामकाज ठप हो गया. ऑनलाइन होने वाली सुनवाई भी रुक गयीं. बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जांच के आदेश दिए थे.


यह भी पढ़ें-


हाथरस मामला: आज SC में हलफनामा दाखिल कर सकती है यूपी सरकार, तीन बिंदुओं पर देना है जवाब


बर्फबारी से पहले एक्टिव हुई पाकिस्तान की आतंक फैक्ट्री, LOC पर करीब 250 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में- रिपोर्ट