मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश जान पर बन आई है. मुंबई में इस सीजन की पहली बारिश में दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों ही मौत बिजली का करेंट लगने से हुई है. नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक मृतकों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है. यादव और खान की खिंडीपाडा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि ओमकार की मौत भांडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई.


खिंडीपाडा के मामले में परिवार वालों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. इस मामले में भांडुप पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए यानी कि गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मुंबई में शनिवार को दो से तीन घंटे तक बारिश हुई. मुलुंड, भांडुप, घाटकोपर, कुर्ला, चेंबूर अंधेरी, बोरिवली इलाके में जोरदार बारिश हुई. मुंबई में मौसम विभाग की तरफ से आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. भारी बारिश का असर ट्रैफिक और उड़ानों पर भी पड़ा है.


मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी आज बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान में धूल भरी आंधी की संभावना है. उत्तर और मध्य भारत में मौसम गर्म रहने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड में गरज के साथ छींटे पड़ सकती. धूल भरी हवा भी चल सकती है. उत्तराखंड में बादल फटने और तेज बारिश की वजह से जगह जगह लोग परेशान हैं. कई जगह तेज बारिश से पहाड़ का हिस्सा टूटकर रास्ते पर गिर जाने से रास्ते बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से कई जगहों पर पर्यटक फंसे हैं. आज भी बारिश की संभावना जताई गई है.