मुंबईः शहर में बारिश एक बार फिर जानलेवा साबित हुई. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण नालासोपारा इलाके में एक मासूम की जान चली गई. इस मासूम का नाम अबू बकर है जिसकी उम्र 6 साल है. हादसा उस वक्त हुआ जब अबू बकर खेलते-खेलते पानी में चला गया और खुले पड़े मैनहोल में गिर गया. गिरने के बाद उसकी तलाशी के लिए देर रात तक अभियान चलाया गया. उसका सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया.
मुंबई में बारिश के कारण जगह जगह पानी भर जाता है. सफाई के बाद लापरवाही से कर्मचारी मैनहोल के मुंह को खुला छोड़कर चले जाते हैं. मुंह खुला होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है.
बता दें कि इससे पहले मुंबई के गोरेगांव इलाके में दिव्यांश नाम का एक बच्चा मैनहोल में गिर गया था. लापता दिव्यांश की खोजबीन के लिए कई दिनों तक अभियान चलाया गया लेकिन बच्चा नहीं मिला.
दिव्यांश की तलाशी के लिए बीएमसी के साथ-साथ फायरब्रिगेड की टीम ने तीन दिनों तक युद्धस्तर पर गटर, सीवर, नाला, मैंग्रोव और समंदर की खाक छानने के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने खोजबीन अभियान बंद कर दिया.