मुंबई: महानगर में हुई भारी बारिश के बाद बॉम्बे अस्पताल के जाने माने गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अमरापुरकर एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक से लापता हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 58 साल के अमरापुरकर मंगलवार की शाम अपनी कार से घर के लिए निकले थे लेकिन सड़क पर पानी भरे होने की वजह से अपने चालक से उन्हें एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक छोड़ देने को कहा और फिर वह पैदल अपने घर की ओर बढ़ने लगे.
अधिकारी ने बताया कि जब डाक्टर अपने आवास की ओर पैदल जा रहे तो वह लापता हो गए. तब भारी बारिश हो रही थी. दादर संभाग के एसीपी सुनील देशमुख ने कहा, ‘‘कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमरापुरकर एक मेनहोल में गिर गए और पुलिस ने वहां पास से उनका छाता बरामद किया.’’ उन्होंने बताया कि उस मेनहोल को घेर लिया गया है और दमकल कर्मियों और बीएमसी के कर्मचारियों की मदद से तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर के लापता होने का एक मामला दर्ज किया गया है.
मंगलवार को दिनभर महानगर में मूसलाधार बारिश होती रही. शहर में 298 मिलीमीटर बारिश हुई जो 1997 के बाद से अगस्त के एक दिन में सर्वाधिक बारिश है.