(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Rains: मुंबई में बीती रात से तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड, तीन जगह दीवार गिरने से 15 की मौत
भारी बारिश से मुंबई फिर बेहाल हो गई है. जगह-जगह पानी भर गया है. तेज बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ और कुछ इलाकों में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया.
मुंबई में बीती रात से लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में पानी भर चुका है. तेज बारिश के दौरान चेंबूर में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. विक्रोली में भी दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं भांडुप में दीवार गिरने से एक 16 साल के एक लड़के की मौत होने की खबर है. अभी भी यहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. ये सभी हादसे लैंडस्लाइड की वजह से हुए. एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मौसम विभाग ने मुंबई में आज रेड अलर्ट जारी किया है. यानी आज दिनभर जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है. ठाणे, पालघर और रायगड में भी आज बारिश का जबरदस्त कहर दिख रहा है. मुंबई के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. रातभर लोग घर से पानी बाहर निकालने में जुटे रहे. अंधेरी और आसपास के निचले इलाकों में पानी भर चुका है. दादर में इतना पानी भर गया कि बेस्ट की बसें आधी से ज्यादा डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. कांदिवली की कई दुकानों में पानी भर गया है, जिससे लाखों का माल खराब हो गया.
आज रविवार का दिन है, इसलिए थोड़ी राहत की बात है कि ज्यादातर लोगों को काम पर जाने की मजबूरी नहीं है. बारिश की वजह से रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया है. यानी आज लोकल से आवाजाही भी प्रभावित रहेगी.
देश की राजधानी दिल्ली में भी आज भारी बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह आसमान साफ रहा. लेकिन रविवार को शहर में छिटपुट स्थानों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिकों ने शाम में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ वर्षा का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शहर में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आम तौर पर 27 जून तक आता है लेकिन इस बार यह 16 दिन की देरी से आया.
ये भी पढ़ें-
नवाब मलिक बोले- एनसीपी और बीजेपी नदी के दो छोर, दोनों का एक साथ आना असंभव