मुंबई: मुंबई में गुरुवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. मुंबई के अलावा ठाणे, मीरा-भायंदर, कल्याण- डोम्बिवली, नवी मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है.


मुंबई मौसम विभाग के अधिकारी केएस होसालीकर ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अगले 24 घंटे में मुंबई और आस पास के इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश होगी. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


तेज़ बारिश होने से मुंबई में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई के सायन, हिंदमाता, परेल, कुर्ला, अंधेरी सबवे में 1 से 2 फुट पानी भर गया.



मैंनहोल और पॉटहोल की जगह मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी और पुलिस के कर्मचारी चेतावनी बोर्ड के साथ तैनात नज़र आए. लॉकडाउन जारी रहने और सीमित गाड़ियों के चलने से ट्रैफिक की समस्या नजर नहीं आई.



इस मौसम की पहली तेज़ बारिश से कई इलाको में पानी भर जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने बीएमसी पर निशाना साधा है.


बीएमसी में विपक्ष के नेता रवि राजा ने शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी को जिम्मेदार बताते हुए कहा, ''जुलाई और अगस्त महीने में मुंबई पानी में डूबेगी क्योंकि मुंबई में नाले सफाई नहीं हुआ है. नालों में अभी भी 5-6 फुट कीचड़ का मलबा जमा है. बीएमसी के पास अभी भी समय है. जिस कांट्रेक्टर ने नाले का मलबा पूरी तरह साफ नहीं किया उन्हें ब्लैकलिस्ट करना चाहिए . इसमें बड़ा घोटाला हुआ है, मैं एन्टी करप्शन ब्यूरो को पत्र लिखकर जांच की मांग करूंगा.''


महाराष्ट्र सरकार के पास नहीं है वेतन देने के पैसे, विपक्ष ने कहा- अनुभवहीन सीएम उद्धव ठाकरे हैं जिम्मेदार