Mumbai Rain: मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए रेड अलर्ट, बीते 24 घंटे में 300 एमएम बारिश दर्ज की गई
Mumbai Rain Live Updates: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 250 से 300 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जिसमें से अकेले मुंबई सिटी में 230 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. कल से हो रही मूसलाधार बारिश ने मुंबई का हाल बेहाल कर दिया है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें, रेलवे ट्रैक, सबवे सभी पूरी तरह जलमग्न नजर आ रहे हैं. मुंबई की बारिश के लाइव अपडेट्स के लिए यहां बने रहें-
LIVE
![Mumbai Rain: मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए रेड अलर्ट, बीते 24 घंटे में 300 एमएम बारिश दर्ज की गई Mumbai Rain: मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए रेड अलर्ट, बीते 24 घंटे में 300 एमएम बारिश दर्ज की गई](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/08/5d91531616c82a7c6e879b3e7413d95a.jpg)
Background
Mumbai Rain Live Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का हाल बारिश से बेहाल हो गया है. मायानगरी कहे जाने वाले वाले इस शहर की हालत थोड़ी ही बारिश के बाद खस्ताहाल हो जाती है. कल शाम से ही मुंबई में बारिश हो रही है और शहर के हर निचले इलाके में भारी जलजमाव हो गया है.
भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट है जारी
मुंबई में भारी बारिश के बीच अंधेरी इलाके का सबवे पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. आस पास पेड़ गिरने से यातायात भी ठप पड़ गया है. इससे पहले भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी.
लोगों को घरों से न निकलने की सलाह
नगरवासियों को अगले दो दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि मुंबईवासियों को चार और पांच अगस्त को बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है.
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2020/08/6adeffdaa5521233b2a3b4ff37abf479.jpg)
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2020/08/f802936b0a399918856f0975217601cf.jpg)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)