Mumbai Rain: मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए रेड अलर्ट, बीते 24 घंटे में 300 एमएम बारिश दर्ज की गई

Mumbai Rain Live Updates: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 250 से 300 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जिसमें से अकेले मुंबई सिटी में 230 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. कल से हो रही मूसलाधार बारिश ने मुंबई का हाल बेहाल कर दिया है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें, रेलवे ट्रैक, सबवे सभी पूरी तरह जलमग्न नजर आ रहे हैं. मुंबई की बारिश के लाइव अपडेट्स के लिए यहां बने रहें-

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 Aug 2020 11:32 PM
मुंबई में भारी बारिश के चलते सांताक्रूज ईस्ट में एक घर ढह गया जिसमें एक महिला और उसके साथ तीन लड़कियां पास में बह रहे नाले में बह गईं, इसमें से महिला और एक लड़की को तो बचा लिया गया लेकिन दो लड़कियों का अभी भी पता नहीं है. बीएमसी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
मुंबई में भारी बारिश के चलते सांताक्रूज ईस्ट में एक घर ढह गया जिसमें एक महिला और उसके साथ तीन लड़कियां पास में बह रहे नाले में बह गईं, इसमें से महिला और एक लड़की को तो बचा लिया गया लेकिन दो लड़कियों का अभी भी पता नहीं है. बीएमसी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

आने वाले 24 घंटे के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है और मुंबई के 56 रूटों पर बेस्ट बसों को डाइवर्ट किया गया है. वेस्टर्न लाइन पर लोकल पूरी तरह बंद है और कुर्ला तथा सीएसएमटी के बीच हार्बर लाइन पर ट्रेनें रुकी हुई हैं. मुंबई में कई जगह पेड़ टूटे हैं और जगह-जगह सड़कों पर गिरे होने की वजह से भी यातायात पर असर पड़ा है.

आने वाले 24 घंटे के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है और मुंबई के 56 रूटों पर बेस्ट बसों को डाइवर्ट किया गया है. वेस्टर्न लाइन पर लोकल पूरी तरह बंद है और कुर्ला तथा सीएसएमटी के बीच हार्बर लाइन पर ट्रेनें रुकी हुई हैं. मुंबई में कई जगह पेड़ टूटे हैं और जगह-जगह सड़कों पर गिरे होने की वजह से भी यातायात पर असर पड़ा है.

मुंबई में चर्चगेट से अंधेरी तक लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और अस्थाई तौर पर बंद हो गई हैं. जब तक रेलवे ट्रैक पर भरा पानी निकल नहीं जाता या कम नहीं हो जाता तब तक ये लोकल ट्रेनें सुचारू रूप से नहीं चल पाएंगी.

दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर मुंबई में हाईटाईड आने का समय बताया गया था और खबरें थी कि 4 मीटर से लेकर 4.45 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इस समय मुंबई में बारिश थोड़ी रुक-रुककर हो रही है लेकिन जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है वहां अभी भी जलजमाव खत्म होने की सूरत आज शाम तक तो नजर नहीं आ रही है.

मुंबई में भारी बारिश के बीच 26 ऐसी जगह हैं जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इनके नाम देखें तो गोरेगांव, किंग सर्कल, हिंदमाता, दादर, शिवाजी चौक, शैल कॉलोनी, कुर्ला एसटी डिपो, बांद्रा टॉकीज, सायन रोड पर भारी पानी जमा हुआ है. आज सुबह ही वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी बारिश के कारण सबअर्बन कांदीवली एरिया में लैंडस्लाइड की घटना रिपोर्ट की गई.

मुंबई में आज भी पूरे दिन भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग और स्काईमेट ने दिया है और दो दिनों के रेड अलर्ट को तो जारी किया ही गया है. एक रातभर की बारिश ने ही मुंबई को डुबो दिया है और मुंबईकर तमाम दिक्कतों के साथ अब इस परेशानी से भी जूझ रहे हैं. कई रूट्स पर बेस्ट बसों और लोकल ट्रेन के न चलने से लोगों को अपने दफ्तर, घरों और अन्य गंतव्य पर पहुंचने में बाधा आ रही है.
मुंबई में कई इलाकों में गाड़ियां पानी में डूब गई हैं और एक जगह तो लाइफ गार्ड की मदद से कार के ड्राइवर को पानी से निकाला गया. कई जगह बेस्ट की बसें पानी में आधी डूब गईं, लोकल की बात करें तो पश्चिम रेलवे के ट्रैक पर पूरी तरह पानी भर गया है और वेस्टर्न की लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे यातायात ठप्प हो गया है. मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लैंडस्लाइड के बाद पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है जिससे आवाजाही बंद हो गई है. कुर्ला से सीएसएमटी तक हार्बर लाइन बंद होने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बंद है.
बीएमसी ने दफ्तरों को चेताया है कि भारी बारिश को देखते हुए सभी दफ्तरों को बंद रखा जाए. कई रूट्स पर लोकल ट्रेनों का संचालन ठप्प है और वेस्टर्न रेलवे पर ट्रेन बंद हो गई हैं. बेस्ट बसों के 8 रूट भी बंद हैं या उनका रूट डायवर्ट किया गया है.
आज दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर समंदर में हाईटाईड भी आने वाला है और बीएमसी ने लोगों से घरों में ही रहने के लिए सलाह दी है. बताया जा रहा है कि समंदर में 4-4.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं और समुद्र से सटे इलाकों में पानी और ज्यादा भर सकता है. लोगों को समंदर के नजदीक न जाने के लिए कहा गया है.
आज दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर समंदर में हाईटाईड भी आने वाला है और बीएमसी ने लोगों से घरों में ही रहने के लिए सलाह दी है. बताया जा रहा है कि समंदर में 4-4.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं और समुद्र से सटे इलाकों में पानी और ज्यादा भर सकता है. लोगों को समंदर के नजदीक न जाने के लिए कहा गया है.

मुंबई में कल से जारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेनों के संचालन में भी दिक्कत आ रही है. वैसे ही कोरोना संकट के कारण लोकल ट्रेनों पूरी तरह नहीं चल रही हैं और रही-सही सेवाएं भी बारिश के कारण रुक गई हैं. ऐसे में मुंबईवासियों को अपने दफ्तरों और गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई में भारी बारिश के बीच महानगर से सटे ठाणे में एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद पानी में करेंट उतरने से युवक को जान गंवानी पड़ी. ठाणे के ओवाला में ये घटना हुई है. कल से लगातार हो रही बारिश के बाद मुंबई और इससे सटे ठाणे में जोरदार जलभराव हो गया है.

बैकग्राउंड

Mumbai Rain Live Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का हाल बारिश से बेहाल हो गया है. मायानगरी कहे जाने वाले वाले इस शहर की हालत थोड़ी ही बारिश के बाद खस्ताहाल हो जाती है. कल शाम से ही मुंबई में बारिश हो रही है और शहर के हर निचले इलाके में भारी जलजमाव हो गया है.


भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट है जारी
मुंबई में भारी बारिश के बीच अंधेरी इलाके का सबवे पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. आस पास पेड़ गिरने से यातायात भी ठप पड़ गया है. इससे पहले भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी.


लोगों को घरों से न निकलने की सलाह
नगरवासियों को अगले दो दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि मुंबईवासियों को चार और पांच अगस्त को बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.