मुंबई: देर रात हुई बारिश ने मुंबई और आसपास के इलाकों का मौसम सुहावना कर दिया. गर्मी से परेशान मुंबईकरों ने राहत महसूस की. लेकिन कई निचले इलाकों में बारिश की वजह से पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही नहीं चेंबूर इलाके में सड़क पर पानी लगने की वजह से बस और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.


बारिश और खराब मौसम का प्रभाव उड़ानों पर भी देखा गया. 6 इंटरनेशनल और 16 घरेलू विमानों को डायवर्ट करना पड़ा. बारिश का प्रभाव लाइफ लाइन कहे जाने वाले मुंबई लोकल पर भी देखा गया. जहां कई ट्रेन तकनीकी समस्याओं की वजह से रुकी रही. हालांकि कुछ देर बाद परिचालन सामान्य हो गया.


मुंबई में देर रात तेज हवा, गरज के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि यह प्री मानसून की पहली बारिश है. कोलाबा, कुर्ला, सांताक्रूज, मलाड, कांदिवली, बोरिवली और घाटकोपर में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होगी.


आपको बता दें कि आईएमडी ने महाराष्ट्र से सटे गुजरात में कल चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गुजरात के कई इलाकों में चलेगा. जिसका असर महाराष्ट्र में भी देखा जाएगा.


देश में प्रचंड गर्मी: दिल्ली में पारा 48 के पार, राजस्थान के धौलपुर- चुरू में गर्मी से दिन में कर्फ्यू जैसे हालात


चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि 12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी.


ध्यान रहे कि देश के कई हिस्सों में भारी गर्मी पर रही है. कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में मानसून के दिल्ली में जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद है. केरल में आठ जुलाई को मानसून ने दस्तक दी थी.


मॉनसून आने के बाद केरल में हो रही है जोरदार बारिश, अलप्पुझा में बोट हाउस का लुत्फ उठाने के लिए आने लगे सैलानी


'विमानन घोटाले' को लेकर ED ने प्रफुल्ल पटेल से आठ घंटे तक की पूछताछ