मुंबई:  मुंबई में आज भी बारिश का अलर्ट है. शनिवार से हो रही बारिश ने कल मुंबईवासियों का जीना मुहाल कर दिया. मुंबई के कुर्ला, अंधेरी, सायन, सांताक्रूज समेत कई इलाकों में पानी भर गया. मुंबई में मानसून की मार से आज भी राहत नहीं मिलने वाली है. बारिश की वजह से मुंबई में कल जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक रेंगते दिखा.


इंतजाम पिछली बार से बेहतर- उद्धव ठाकरे


मुंबई की इस बारिश ने एक बार फिर बीएमसी के इंतजामों की पोल खोल दी है, लेकिन शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का दावा है कि इंतजाम पिछली बार से बेहतर थे. बता दें कि मुंबई महानगर पालिका बीएमसी में शिवसेना की सत्ता है. फिलहाल कल शाम से बारिश थमी हुई है. बारिश के कारण कल ठाणे में तीन लोगों की मौत हो गई.


अगले 24 से 48 घंटों में तेज बारिश होने के आसार


मुंबई में वडाला के एनटॉप हिल इलाके में एक परिसर का बड़ा हिस्सा धंस गया. इसके मलबे में कई वाहन दब गए और करीब 15 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.  मुंबई के मौसम विभाग के निदेशक अजय कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में मुंबई में 231.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसे बहुत अधिक भारी बारिश माना जाता है. शहर में अगले 24 से 48 घंटे में बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है.


धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है मानसून- मौसम विभाग


मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि अगले कुछ दिनों तक मुंबई में ऐसी ही बारिश होती रहेगी, इसलिए लोगों को पहले से तैयार रहने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग के डेटा से खुलासा हुआ है कि देश के 25 प्रतिशत से कम हिस्से में अब तक सामान्य या अधिक बारिश हुई है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि सप्ताहांत मानसून गतिविधि ने जोर पकड़ लिया और मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

दिल्ली में 29 जून को मानसून पहुंचने की उम्मीद


भीषण गर्मी का सामना कर रहे मध्य और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले दो-तीन दिन में कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मानसून के 29 जून को पहुंचने की उम्मीद है जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए मानसून पहुंचने की सामान्य तिथि है. दक्षिण पश्चिमी मानसून निर्धारित सामान्य तिथि से तीन दिन पहले 29 मई को पहुंचा और केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश हुई.


यह भी पढ़ें-


बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 की मौत, उत्तर भारत में गर्मी से राहत नहीं


तस्वीरों में देखें: मुंबई में बारिश ने मचाई भारी तबाही, हादसों की चपेट में आए लोग


मुंबई में बारिश बनी आफत, अब तक 6 की मौत, लोकल पर भी पड़ा असर