Mumbai Rain Forecast Update: देशभर में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह सक्रिय है और ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हो रहा है. महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मुंबई और कोंकण में भारी बारिश होने की संभावना है. यहां भारी से बेहद भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है.
इन जिलों में बुधवार और गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है.
पश्चिम तटीय क्षेत्रों में 23 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत में 21 जुलाई तक और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और इससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत-पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 21 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके बाद इन्हीं क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-
जानिए कहां हैं दिल्ली में जलभराव के 147 हॉटस्पॉट, CCTV कैमरा से होगी निगरानी
बर्ड फ्लू से 11 साल के बच्चे की मौत से बढ़ी चिंता, जानें- क्या है यह वायरस, इसके लक्षण और बचाव