मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज मौसम विभाग ने बारी बारिश की आशंका जताई है. बारिश को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी का एलान कर दिया है. मुंबई मौसम विभाग ने मुंबई और उससे सटे रायगढ़ जिले में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
अगले 24 घंटे तक हो सकती है भारी बारिश
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई और रायगढ़ जिलों के लिए ‘‘रेड’’ बारिश अलर्ट जारी किया है जो भारी बारिश होने का संकेत देता है. उन्होंने बताया कि यह संकेत देता है कि बृहस्पतिवार सुबह से अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है.
यूपी: बाढ़ की चपेट में वाराणसी, हर तरफ नजर आ रहा है पानी ही पानी
एक दिन की बारिश से ही बेहाल हो जाती है मुंबई
बता दें कि मुंबई में एक दिन की बारिश ही जन जीवन अस्त व्यस्त कर देती है. भारी बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को होती है. सड़कों से लेकर रेल यातायात और हवाई यातायात तक की स्पीड धीमी हो जाती है. जगह-जगह पानी भरने से बारिश के दिनों में आय दिन लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं.
देश के कई राज्यों में बारिश से हाहाकार
सिर्फ मुंबई ही नहीं देश के कई राज्यों में इस वक्त बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेशश, राजस्थान और बिहार में बारिश के बाद बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. यूपी में गंगा और यमुना समेत कई नदियां उफ़ान पर हैं. मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से पानी यूपी में आ रहा है, जिससे तेज़ी से नदियां बढ़ रही हैं. वाराणसी में अस्सी घाट सहित कई घाट पानी में डूब गए हैं. मुख्य सड़क तक भी पानी पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत
Pro Kabaddi League 2019: यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराया, अब प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ
कैबिनेट का ई-सिगरेट पर पूरी तरह पाबन्दी लगाने का फ़ैसला, नियम तोड़ने पर 5 लाख तक जुर्माने का प्रावधान