Mumbai Rains: मुंबई में तूफान से इधर-उधर लहराता दिखा पेड़, आनंद महिंद्रा बोले- '...नेचर गुस्से में डांस कर रहा है'
मुंबई के निचले इलाकों में बड़े पैमाने पर जल-भराव हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई के कई इलाकों से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य इलाकों में लगातार भारी बारिश के बाद निचले क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या पैदा हो गई हैं. वहीं मुंबई के कई इलाकों से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने मुंबई में हुई बारिश से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे मुंबई की बारिश के दौरान प्रकृति का तांडव बताया है. महाराष्ट्र में बारिश के कारण कोल्हापुर में पंचगंगा नदी खतरे के निशान को छू रही है.
107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
दरअसल मुंबई शहर में सोमवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में 107 किमी प्रति घंटे की गति से चक्रवाती हवाएं चल रही थीं. जिसके कारण उपनगरीय ट्रेन और बस सेवाओं को बाधित हुए और कार्यालयों को बंद कर दिया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को घर के अंदर रहने और केवल आवश्यक काम के लिए बाहर आने की सलाह दी है.
आनंद महिंद्रा ने बताया प्रकृती का तांडवOf all the videos that did the rounds yesterday about the rains in Mumbai, this one was the most dramatic. We have to figure out if this palm tree’s Tandava was a dance of joy—enjoying the drama of the storm—or nature’s dance of anger... pic.twitter.com/MmXh6qPhn5
— anand mahindra (@anandmahindra) August 6, 2020
व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किय है. जो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ है. वीडियो में शहर की तरफ से तेज़ हवाओं के चलने के कारण एक बड़े पेड़ को बेतहाशा हवा में झूलते हुए देखा जा सकता है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने क्लिप को शेयर करते हुए लिखा "मुंबई में बारिश को लेकर कल जो भी वीडियो बने, उनमें से यह सबसे नाटकीय था. इसके साथ ही हम ताड़ के इस पेड़ का डांस से प्रकृती के तांडव को समझ सकते हैं."
वेनिस से की गई मुंबई की तुलनाThis was send on my family group chat featuring some classic gujju uncle commentary #MumbaiRains #MumbaiRainsLive #MumbaiRain pic.twitter.com/elQ2w4j0iR
— Zara Patel (@zarap48) August 5, 2020
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें एक आदमी को मुंबई की सड़कों पर पानी भरे होने के कारण इसकी तुलना वेनिस से करते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो में सड़क पर चलते हुए वाहनों को पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने दी अधिक बारिश की चेतावनी
मुंबई के निचले इलाकों में बड़े पैमाने पर जल-भराव हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है. कोल्हापुर, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश के बाद नदियों में जल स्तर बढ़ रहा है. एनडीआरएफ की 16 टीमें राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों में तैनात हैं जिनमें से चार कोल्हापुर भेजी गई हैं.
इसे भी देखेंः जीसी मुर्मू बने CAG, कल ही जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के पद से दिया था इस्तीफा
पश्चिम विहार रेप केस: दिल्ली में नाबालिग के साथ दरिंदगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार