मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई से सटे कल्याण से लेकर डोंबिविली तक बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है. शहर की सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुंबई में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है. मुंबई में बारिश की वजह से विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.


शिवसेना सांसद के बंगले के बाहर भी जलभराव


कल्याण के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन के बाहर वालधुनी नदी का पानी पुल के ऊपर चार फीट तक पहुंच गया है. जिसके बाद यातायात को रोक गिया गया है. इलाके के कई घरों में भी पानी भर गया है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने लोगों को घर से बाहर निकाला लिया है. बारिश की वजह से कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत के बंगले के बाहर भी जलभराव हो गया है.


असम और बिहार में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हुई


मुंबई में बारिश की वजह से विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. मुम्बई एयरपोर्ट पर रात 12 बजे के बाद से अब तक 11 उड़ाने रद्द की गई हैं. इनमें से सात डिपार्चर और चार आनी वाली फ्लाइट हैं. वहीं, 8 फ्लाइट को चक्कर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया है.


शहर के कई निचले इलाकों में भरा पानी


बता दें कि मुंबई में एक सप्ताह कमजोर रहने के बाद मानसून दोबारा पूरी ताकत के साथ मुंबई, तटीय कोंकण और महाराष्ट्र के अन्य भागों में सक्रिय हो गया है. इससे यहां का सामान्य जनजीवन काफी बाधित रहा. मुंबई में बारिश जारी है, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में, रेलवे ट्रैक पर जल जमाव होने के साथ ही लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है.


जलजमाव से ट्रैफिक प्रभावित


रेंगते यातायात के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों और छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लशहर के कुछ हिस्सों और उपनगरों जैसे परेल, दादर, वडाला, कुर्ला, सायन, तिलक नगर, अंधेरी, सांताक्रूज, खार, गोरेगांव, मलाड और अन्य क्षेत्रों की महत्वपूर्ण सड़कों पर भी हुए जलजमाव से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और पैदल यात्रियों को आने जाने में भी कठिनाई हो रही है.


मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में रुक-रुक कर बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली के आदर्श नगर में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, 6 गिरफ्तार


कर्नाटकः सीएम येदियुरप्पा की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों-बुनकरों के लिए बड़े एलान, बुनकरों का 100 करोड़ का कर्जा माफ


बजरंग दल-VHP ने अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ पुलिस में भड़काऊ भाषण की शिकायत दर्ज कराई, ओवैसी का इंकार


आजम खान के बयान पर बोलीं जया प्रदा-वो सदन में रोमियो की तरह बर्ताव कर रहे हैं, निष्कासित किया जाए