(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Rains: मुंबई में आज भारी बारिश का अलर्ट, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के लिए यलो अलर्ट जारी
जब मानसून हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच जाता है तो देश के अधिकतर इलाकों में बारिश में गिरावट होती है. हिमालय के तलहटी के इलाकों, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के हिस्सों में बारिश बढ़ जाती है.
Mumbai Rains: आज मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है. विदर्भ, मराठवाडा समेत मध्य महाराष्ट्र में बारिश शुरू हो चुकी है. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, नासिक, औरंगाबाद, धुले, नंदुरबार, जलगांव, जालना, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा और चंद्रपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई शहर में बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 32.5 मिमी बारिश हुई. पूर्वी उपनगरों में 12.72 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 17.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी, मुंबई में उप महानिदेशक केएस होसलीकर ने कहा कि पूर्वानुमान महाराष्ट्र में, विशेष रूप से उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश को दर्शाता है.
आईएमडी ने अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि इस महीने के अंतिम 10 दिन में अच्छी बारिश होने की संभावना है और इससे राजधानी में जो बारिश की जो कमी हुई है, वह पूरी हो जाएगी.
दिल्ली में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा. दिल्ली में इस महीने में सामान्य 157.1 मिमी बारिश की तुलना में महज 63.2 मिमी बारिश दर्ज की गई क्योंकि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के इसके आसपास के इलाके दूसरी बार 10 अगस्त को ‘मानसून क्रम टूटने’ के चरण में प्रवेश कर गए थे.
सामान्य तौर पर दिल्ली में अगस्त के महीने में 247.7 मिमी बारिश होती है. आईएमडी ने इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया था. जब मानसून हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच जाता है तो देश के अधिकतर इलाकों में बारिश में गिरावट होती है. इस दौरान हिमालय के तलहटी के इलाकों, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के हिस्सों में बारिश बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: आखिर कितने भरोसे के लायक है तालिबान? पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर की जुबानी
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की वापसी, शुक्रवार के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट