Mumbai Landslide LIVE: मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन, केंद्र और राज्य सरकारों ने मुआवजे का एलान किया
Mumbai Rain, Landslide LIVE Updates: मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. चेंबुर, विक्रोली और भांडुप इलाके में दीवार गिरने ने बड़ा हादसा हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
LIVE
![Mumbai Landslide LIVE: मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन, केंद्र और राज्य सरकारों ने मुआवजे का एलान किया Mumbai Landslide LIVE: मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन, केंद्र और राज्य सरकारों ने मुआवजे का एलान किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/1a918c5b562854026da3c148250d13eb_original.jpg)
Background
Mumbai Rain, Landslide LIVE Updates: मुंबई और आसपास इलाकों में शनिवार रात भर लगातार बारिश होती रही. इस दौरान भूस्खलन की वजह से मुंबई के कई इलाकों में बड़ी दुर्घटना हो गई. चेंबूर के वाशी नाका के न्यू भारत नगर में भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ और बीएमसी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे हुए भूस्खलन ने इलाके में चार से पांच झोपड़ियां गिरा दीं.
एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई के विखरोली उपनगर में देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन के बाद पांच झोपड़ियों के ढह जाने से उसमें रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भेजा गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई में आज रेड अलर्ट जारी किया है. आज दिनभर जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है. ठाणे, पालघर और रायगड में भी आज बारिश का जबरदस्त कहर दिख रहा है. मुंबई के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. रातभर लोग घर से पानी बाहर निकालने में जुटे रहे. अंधेरी और आसपास के निचले इलाकों में पानी भर चुका है. दादर में इतना पानी भर गया कि बेस्ट की बसें आधी से ज्यादा डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. कांदिवली की कई दुकानों में पानी भर गया है, जिससे लाखों का माल खराब हो गया.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, सरकार से बातचीत के बाद कांवड़ संघों ने जताई सहमति
OMG! गोपालगंज में कोल्ड ड्रिंक समझ कर तेजाब के पानी को गटक गया डॉक्टर, जलने लगा मुंह
विक्रोली में इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने विक्रोली में घटनास्थल का दौरा किया है. यहां इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई.
मुंबई में भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत
महानगर में रातभर हुई भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही वित्तीय राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव के चलते लोकल ट्रेन सेवा और यातायात भी प्रभावित है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
200 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश होने पर तकलीफ होती है- आदित्य ठाकरे
चेंबूर में घटनास्थल का दौरा करने के दौरान महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, 'जब 200 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश होती है, तब तकलीफ होती है. इस प्राकृतिक घटना का सामने करने के लिए हम अपनी क्षमता बढ़ाते रहें.
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे चेंबूर में घटनास्थल पर पहुंचे
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे चेंबूर में घटनास्थल पर पहुंचे. यहां आज दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई.
चेंबूर और विक्रोली में मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)