9 जनवरी से बदल जाएगा मुंबई राजधानी का समय, यात्रियों को होगी 35 से 55 मिनट की बचत
नए टाइम टेबल के अनुसार अब मुंबई राजधानी को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 18 घंटे 20 मिनट का समय लगा करेगा. पहले ये ट्रेन मुंबई सुबह 11:50 पर पहुंचती थी जबकि अब सुबह 11:15 पर पहुंचेगी जिससे 35 मिनट का समय बचेगा. मुंबई से ये ट्रेन शाम 4:10 की जगह 4 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:55 पर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. इससे यात्रियों का कुल 55 मिनट समय बचेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली-मुंबई राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल (01221/01222) ट्रेन की स्पीड बढ़ जाने से यात्रियों को अब 45 मिनट की बचत होगी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन को अब एक नया हाल्ट ग्वालियर में भी दिया गया है. इससे अब इसके चलने और पहुंचने के समय में भी थोड़ी तब्दीली कर दी गई है. ये ट्रेन हफ़्ते में 4 दिन चलती है.
मुंबई से दिल्ली राजधानी ट्रेन का नया टाईम टेबल
नए टाईम टेबल के अनुसार 9 जनवरी से ट्रेन नम्बर 01221 राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:55 पर दिल्ली पहुंचेगी. मुंबई से ये ट्रेन हफ़्ते में चार दिन दिन चलेगी - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार.
दिल्ली से मुंबई राजधानी ट्रेन का नया टाईम टेबल
नए टाईम टेबल के अनुसार 10 जनवरी से ट्रेन नम्बर 01222 राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से शाम 4:55 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 11:15 पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराजा टर्मिनस पहुंचेगी. दिल्ली से ये ट्रेन हर हफ़्ते मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और इतवार को चलेगी.
मुंबई राजधानी कहां-कहां रुकेगी
मुंबई राजधानी के कुल 7 हाल्ट इस प्रकार होंगे- कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भोपाल, झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट.
दिल्ली से जाने पर यात्रियों को 35 मिनट की होगी बचत
नए टाइम टेबल के अनुसार अब मुंबई राजधानी को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 18 घंटे 20 मिनट का समय लगा करेगा. पहले ये ट्रेन मुंबई सुबह 11:50 पर पहुंचती थी जबकि अब सुबह 11:15 पर पहुंचेगी जिससे 35 मिनट का समय बचेगा.
मुंबई से चलने पर यात्रियों को 55 मिनट की होगी बचत
पहले मुंबई राजधानी मुंबई से शाम 4:10 पर चलती थी और अगले दिन सुबह 11 बजे पहुंचती थी जबकि अब शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:55 पर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी जिससे यात्रियों को कुल 55 मिनट की बचत होगी.
युवाओं में अनुशासन के लिए NCC ट्रेनिंग अनिवार्य करने की जरूरत, डीजी ने कहा- देश पर अतिरिक्त वित्तीय-भार पड़ेगा दुश्मन से ज्यादा तनाव ले रहा है भारतीय सैनिकों की जान, यूएसआई की स्टडी में खुलासा