महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज, मंत्री ने कहा- मेरे ऊपर लगे आरोप गलत, बदनाम करने की है साजिश
धनंजय मुंडे ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. आज शाम को अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट लिखकर सभी आरोपों को गलत बताया और महिला पर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाया है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में सोमवार देर रात यह शिकायत दर्ज की गई. महिला ने धनंजय मुंडे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री पर शादी का झांसा देकर बलात्कार, अप्राकृतिक सेक्स, धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. भले ही इस मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज न की हो लेकिन महिला ने शिकायत दर्ज करने के बाद अपने टि्वटर अकाउंट से शिकायत की कॉपी सार्वजनिक कर दी. इसके बाद से एनसीपी और धनंजय मुंडे से कई तरह के सवाल पूछे जाने लगे हैं.
हालांकि धनंजय मुंडे ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. आज शाम को अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट लिखकर सभी आरोपों को गलत बताया और महिला पर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ता महिला का क्या कहना है
जानकारी के मुताबिक, धनंजय मुंडे पर आरोप लगाने वाली महिला उनकी दूसरी पत्नी करुणा शर्मा की छोटी बहन है. महिला का कहना है कि वह साल 1997 से धनंजय मुंडे को जानती हैं. उनकी बहन करुणा शर्मा से धनंजय मुंडे ने प्रेम विवाह किया है और बहन के घर में ही जब वह 16-17 साल की थी, तब उनकी पहली बार धनंजय मुंडे से मुलाकात हुई थी.
शिकायतकर्ता महिला ने कहा, जब मेरी बहन प्रेग्नेंट थी और इंदौर में थी, धनंजय मुंडे इस बात को अच्छी तरह जानते थे कि मैं घर पर अकेली हूं. इसलिए वह अचानक घर में पहुंचे और मेरी इच्छा के खिलाफ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए.
I have lodged complaint of Rape @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice against #DhananjayMunde no action till now @PawarSpeaks @supriya_sule @UdhavThackeray . Oshiwara police station is not even accepting my written complaint @Dev_Fadnavis my life is in threat please help @narendramodi pic.twitter.com/mf4ZlHxd6A
— renu sharma (@renusharma018) January 11, 2021
धनंजय मुंडे की आरोपों पर सफाई मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मराठी में एक पोस्ट लिखकर पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने लिखा, 'मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं. ये सभी आरोप बदनाम करने के साथ ही ब्लैकमेल करने के हेतु प्रेरित है. करुणा शर्मा से मेरे 2003 से संबंध हैं, इस बारे में मेरे परिवार के सभी लोग अवगत हैं. करुणा और मेरे दो बच्चे भी हैं.'
मंत्री का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला साल 2019 से ही पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही है. उनके पास उस महिला के कई मैसेज भी मौजूद है. मंत्री ने बताया कि उस महिला का भाई बृजेश शर्मा भी इस ब्लैकमेलिंग में शामिल है.
फरीदाबाद: घर में दबे खजाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का कुनबा, मां, बेटी और बेटा गिरफ्तार