Mumbai RDX Hoax Call: मुंबई पुलिस ने एक 32 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि सोमवार (13 फरवरी) को पुलिस को गुमराह करते हुए उसने रिक्शे में RDX होने की बात की थी. पुलिस ने बताया, आरोपी सूरज जाधव (Suraj Jhadav) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम में कॉल कर के पुलिस से कहा कि बोरीवली (Borivali) में एक रिक्शे में दो लोग आरडीएक्स लेकर जा रहे हैं.
पुलिस ने ये भी बताया, आरोपी ने बोरिवली के एक इलाके में धमाका होने की भी बात की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि ये एक हॉक्स कॉल (Hoax Call) था. पुलिस ने कॉलर को ट्रेस किया और आरोपी को धर दबोचा.
आरोपी ने पुलिस को बताया क्यों किया था कॉल...
आरोपी सूरज जाधव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने ये कॉल मजाक के तौर पर किया था. पुलिस ने बताया, आरोपी पर पहले से मुंबई के कई पुलिस स्टेशन में चोरी और हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.
गूगल के ऑफिस में बम की मिली थी खबर... फिर...
इसी 13 फरवरी के दिन मुंबई के गूगल (Google) के ऑफिस में धमकी भरा फोन आया था जिसमें कॉलर (Caller) ने कहा कि पुणे के गूगल ऑफिस में बम रखा गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है. हैदराबाद (Hyderabad) का रहने वाले कॉलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें.