दिल्ली से भी ज्यादा खतरनाक मुंबई की हवा, 2022 से 2023 के बीच सबसे ज्यादा रहा AQI
Mumbai: मुंबई का AQI पिछले चार सालों में बहुत खराब हो गया है. 2019 और 2022 के बीच मुंबई में 'खराब' और 'बहुत खराब' AQI केवल 28 दिन ही थे.
Mumbai Recorded Very Poor AQI: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में है. मुंबई का नवंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' से अधिक दर्ज किया गया. यह 2021-2022 और 2020 के समय से लगभग दोगुना है और 2019-2020 से तीन गुना अधिक है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च (SAFAR) की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के बीच 92 दिनों में, मुंबई ने 66 दिनों में 'खराब' और 'बहुत खराब' AQI दर्ज किया है. डेटा यह भी बताता है कि कुल 92 दिनों में मुंबई ने केवल एक दिन 'अच्छा' और 'संतोषजनक' एक्यूआई दर्ज किया है.
आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच मुंबई ने 30 दिनों में 'खराब' और 'बहुत खराब' एक्यूआई दर्ज किया था, जबकि नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच, शहर में 39 दिनों का 'खराब' और 'बहुत खराब' एक्यूआई दर्ज किया गया था. वहीं नवंबर 2019 और जनवरी 2020 के बीच, मुंबई ने केवल 17 दिनों में 'खराब' और 'बहुत खराब' एक्यूआई दर्ज किया था.
चार सालों में बहुत खराब हुआ AQI
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च के परियोजना निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक गुफरान बेग ने सोमवार को बताया कि मुंबई का AQI पिछले चार सालों में बहुत खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि 2019 और 2022 के बीच, मुंबई में 'खराब' और 'बहुत खराब' AQI केवल 28 दिन ही थे, जबकि पिछले तीन महीनों में, शहर ने 66 दिनों के लिए 'खराब' और 'बहुत खराब' AQI का अनुभव किया है, जो दोगुने से भी अधिक है. उन्होंने कहा कि एक्यूआई के बिगड़ने के पीछे कारण मौसम की स्थिति है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य, खुले में कचरा जलाना और वाहनों से निकलने वाला धुआं जैसी चीजें भी एक्यूआई को खराब करने में भूमिका निभा रहे है.
SAFAR (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च) के पास कोलाबा, मझगांव, वर्ली, BKC, चेंबूर, अंधेरी, मलाड, बोरीवली और भांडुप शहर में नौ एक्यूआई निगरानी स्टेशन हैं. इनके अलावा नवी मुंबई में एक और निगरानी स्टेशन है.
ये भी पढ़ें- New Haj Policy: मेहरम के बिना जा सकेंगी महिलाएं... फ्री में मिलेगा फॉर्म, 50 हजार तक सस्ती हुई हज यात्रा