COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में आज आए कोरोना के करीब 21 हजार नए केस, क्या लगेगा Lockdown?
मुंबई (Mumbai) में आज कोरोना (Coronavirus) के करीब 21 हजार नए मामले आए हैं.
COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20971 मामलों की पुष्टि हुई है, जो महामारी शुरू होने से अबतक एक दिन में आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या है. कोरोना संक्रमण से आज 6 मरीजों की मौत हुई है और 8490 लोग संक्रमण से उबरे हैं. शहर में इस समय 91,731 एक्टिव मरीज हैं.
बीएमसी की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में पिछले 24 घंटों में 150 नए COVID 19 मामले सामने आए हैं. मुंबई में गुरुवार को 20,181 केस की पुष्टि हुई थी. बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,166 नए मामले आए थे जो उस समय तक के सबसे अधिक मामले थे. बुधवार से पहले मुंबई में एक दिन में सबसे अधिक 11,163 मामले अप्रैल 2021 में आए थे.
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले
05 जनवरी- 15166
04 जनवरी- 10860
03 जनवरी- 8082
02 जनवरी- 8063
01 जनवरी- 6347
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि कोई भी लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाना चाहिए, लेकिन लोग अभी भी कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. आज रेस्टोरेंट, होटल आदि में बैठने की क्षमता पर फैसला हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है.