Mumbai Coronavirus Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में फिर से इज़ाफा हुआ है. सोमवार को मुंबई में 8 हज़ार 82 नए मामले सामने आए थे, लेकिन आज संक्रमण की रफ्तार और बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 10 हज़ार 860 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान संक्रमण से जूझ रहे दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन नए मामलों के साथ ही अब शहर में कोरोना वायरस के 47 हज़ार 476 एक्टिव केस हो गए हैं.
आज कितने लोग ठीक हुए
मुंबई में आज 654 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब शहर में कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7 लाख 52 हज़ार 12 हो गई है. आज आए कुल संक्रमण के मामलो में से सिर्फ 834 लोग ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं. आपको बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेज़ी से बढ़े हैं.
24 दिसंबर को मुंबई में 683 लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन 10 दिनों के बाद आज आंकड़ा करीब 11 हज़ार तक पहुंच गया है. मुंबई में रिकवरी रेट 92 फीसदी है, जबकि संक्रमण की डबलिंग रेट 110 दिन है.
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले
03 जनवरी- 8082
02 जनवरी- 8063
01 जनवरी- 6347
30 दिसंबर- 3671
29 दिसंबर- 2510
28 दिसंबर- 1377
27 दिसंबर- 809
26 दिसंबर- 922
25 दिसंबर- 757
24 दिसंबर- 683
23 दिसंबर- 602
22 दिसंबर- 490
21 दिसंबर- 327
स्कूल किए जा चुके हैं बंद
मुंबई में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच, सोमवार को नगर निकाय ने कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया था. बीएमसी ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
IT Raid: अखिलेश यादव के करीबी संजू और मन्नू भी इनकम टैक्स के रडार पर, पढ़िए इनसाइड स्टोरी