Fake Job Row: थाईलैंड में नौकरी का ऑफर (Job Offer) देकर म्यांमार (Myanmar) में बंधक बनाए गए पीड़ितों में कुछ लोग महाराष्ट्र (Maharashtra) के भी शामिल हैं. म्यांमार में फंसे लोगों में से मुंबई (Mumbai) के रहने वाले एक युवक ने पुलिस (Police) से संपर्क किया है और दावा किया है कि उसके साथ-साथ कई अन्य भारतीय नौकरी दिलाने वाले गिरोह के झांसे फंस गए हैं. इस मामले पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच शुरू कर दी है.            


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस को शहर के कम से कम तीन निवासियों के म्यांमा में फंसे होने की सूचना मिली है. इन्हें थाईलैंड में आईटी की नौकरियां दिलाने का वादा किया गया था. उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति ने किसी तरह शहर की पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद अपराध शाखा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.


विदेश मंत्रालय का बयान


इससे पहले दिन में, विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय युवाओं को ठगने वाले फर्जी प्रस्तावों के बारे एडवाइजरी जारी की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) विज्ञापनों के माध्यम से दुबई (Dubai) और भारत स्थित एजेंटों के जरिए थाईलैंड (Thailand) में नौकरियों के लुभावने ऑफर देकर आईटी सेक्टर (IT Sector) से जुड़े भारतीय युवाओं को ठगा जा रहा है. भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य स्रोतों के माध्यम से जारी किए जा रहे ऐसे फर्जी नौकरी के प्रस्तावों (Fake Job Proposals) में न फंसें.


अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को किसी भी नौकरी का ऑफर स्वीकार करने से पहले विदेश में संबंधित मिशन के माध्यम से विदेशी नियोक्ताओं की साख को सत्यापित करने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें: म्यांमार में बंधक बनाए गए 300 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने कहा- रिहा कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी


ये भी पढ़ें: Fraud With Indians: नौकरी के नाम पर भारतीय नागरिकों से धोखाधड़ी, अवैध रूप से म्यांमार भेजे जा रहे