मास्क से निकला सुराग! ऐसे सुलझ गई फिल्मी दिखने वाली क्राइम स्टोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Robbery Case: मुंबई पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर के घर पर चोरी की वारदात को मास्क के जरिए सुलझाया.
Mumbai Robbery Case: मुंबई के बांगुर नगर पुलिस (Bangur Nagar Police) ने फिल्म प्रोड्यूसर के फ्लैट में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गहने समेत नकद जब्त किए हैं. इनमें 40 लाख 9 हजार रुपये कैश और 12 ग्राम सोना है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान उसके मास्क से की. दरअसल, चोरी के वक्त आरोपी ने खुद की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाया था. सीसीटीवी फुटेज में मास्क के साथ इसकी तस्वीर कैद हो गई थी जिसके तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की इस वारदात में फिल्म प्रोड्यूसर के फ्लैट में काम करने वाला कारीगर भी शमिल है. आरोप है कि, फर्नीचर का काम करने वाले ने ही चोरी की प्लानिंग बनाकर पूरे वारदात को अंजाम दिया.
चाकू और पिस्टल दिखाकर की चोरी
दरअसल, 8 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास शिकायतकर्त्ता संतोष रविशंकर गुप्ता (50) के धीरज रेजिडेंस सोसाइटी के लिंक रोड स्थित फ्लैट में दो व्यक्ति प्रोड्यूसर से मिलने के बहाने गए. फ्लैट में उस वक्त नौकर मौजूद था. नौकर को अकेला देख दोनों ने उसे चाकू और पिस्टल दिखाकर रस्सी से बांध दिया. जिसके बाद फ्लैट की तिजोरी में रखे लाखों रुपये और कुछ सोने के गहने लूटकर फरार हो गए. नौकर ने इसकी जानकारी फ्लैट मालिक को दी. नौकर की शिकायत के आधार पर बांगुर नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
48 घंटे के अंदर गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद मुंबई जोन 11 के डीसीपी अजय कुमार बंसल के नेतृत्व में 6 टीम तैयार की गई. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 454,380,506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी का नाम मुस्तकीम उर्फ सोहैल रहीम शेख (24) देवेश प्रेमचंद्र सवसिया (31), सर्वेश कल्लू शर्मा (45 साल) है जो वारदात के महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किए गए.
पुलिस को आरोपी की पहचान तब हो गई जब आरोपी पहले मास्क लगाकर सोसाइटी में घुसा लेकिन बाद में मास्क लगाए बगैर जा रहा था. दोनों अलग-अलग तस्वीरों की वजह से पुलिस को शक हो गया था. आरोपी के पास से चोरी के 40 लाख रुपये से ज्यादा जब्त कर लिया है. आगे की जांच जारी है. बांगुर नगर पुलिस की जांच में यह पता चला कि तीनों आरोपी एक दूसरे को जानते हैं.
यह भी पढ़ें.