मुंबई: ज़रूरतमंदों के बीच बांटी गई खराब खिचड़ी, कई लोगों की तबीयत हुई खराब
लॉकडाउन के समय गरीब तबके को लोगों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. पर मुंबई के नालासोपारा के कारगिल नगर बस्ती में मदद के नाम पर ऐसा खाना बांटा गया जिसे खार कई लोग बीमार पड़ गए.
मुंबई: कोरोना की संकट वाली घड़ी में एक तरफ जहां लोग भोजन के भगवान के रूप में उभर रहे हैं गरीब और ज़रूरतमंदों को दो वक्त का खाना खिला कर उनका पेट भर रहे हैं. वहीं समाज मे कुछ ऐसा लोग भी हैं जो इसका फायदा उठाकर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मुंबई के नालासोपारा स्तिथ एक बस्ती में कुछ अज्ञात लोगों ने खराब खिचड़ी बाटी जिसे खाने से कई बच्चे और बड़ों की तबियत खराब हो गई. लोगों को उल्टी की शिकायत हो गई.
दरहसल सोमार की दोपहर कुछ अज्ञात लोगों नालासोपारा के कारगिल नगर बस्ती में ज़रूरतमंदों की मदत के नाम पर खिचड़ी बांटने पहुंचे. अज्ञात लोगों ने लगभग 800 खिचिड़ी के डब्बे बस्ती में बांटे. जिसका सेवन करने के बाद लोगों की तबियत खराब हो गई. बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों का कहना माने तो डब्बे को खोलते ही उससे गंदी बदबू आ रही थी. कुछ परिवार ऐसे थे जो पेट की भूख के आगे खराब खाने की बदबू नहीं भाप पाए. खिचड़ी खाने के बाद कई लोग लगातार उल्टियां करने लगे.
बस्ती की रहने वाली सरिता ने बताया कि पिछले कई दिंनो से कुछ भले लोग बस्ती में खाना बाटने आते हैं. कल पहली बार कुछ नए चेहरे बस्ती में आए. हमने उन्हें भले लोग समझ कर उनसे खाना लिया लेकिन डब्बा खोलने पर हमें पता चला कि खाना सड़ चुका है. उसमें से बदबू आते देख हमने खाना नाले में बहा दिया. गनिमत थी कि खाना मैने अपने बच्चों को नहीं खिलाया.
हालांकि बस्ती में किसने इस घिनौने काम को अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल पाया है. मगर ऐसे कृत्य से उन सभी लोगो पर भी सवाल और शक की निगाहे गड़ जाती है जो असल में समाज मे ज़रूरतमंदों के लिए नेक काम कर रहे हैं.
Coronavirus: मुंबई की मेयर ने कहा- लोग नहीं सुधरे तो बंद हो सकती है सब्जी मंडी कोविड-19: पीएम समेत शभी सांसदों के वेतन में होगी 30 फ़ीसदी कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने भी अपने वेतन में कटौती की सिफ़ारिश की