नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करना मुंबईकरों पड़ सकता है महंगा, 10 हजार रुपये तक का कट सकता है चालान
जाम से बचने के लिए सिविक कमिश्नर प्रवीण प्रादेशी इस फैसले को 7 जुलाई से लागू करना चाहते हैं. जिससे की मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम में फंसने से राहत मिल सके.
मुंबईः देश में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी बड़ी है. लोग सड़कों पर गाड़ी पार्क कर देते हैं इस कारण सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) कठोर कदम उठाने जा रही है. मुंबई में अब नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करना मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
नो पार्किंग जोन में गाड़ी पकड़े जाने पर बीएमसी अब भारी-भरकम चालान काट सकता है. बीएमसी ऐसे गाड़ी मालिकों पर 1 हजार से लकेर 10 हजार तक का जुर्माना लगा सकता है. बीएमसी सड़कों पर जाम से बचने के लिए यह कमद उठा रहा है.
जुलाई से नियम लागू करना चाहते हैं सिविक कमिश्नर
जाम से बचने के लिए सिविक कमिश्नर प्रवीण प्रादेशी ने अपने सभी वार्ड कमिश्नरों से इस नीयम को लागू करने के बारे में पूछा है. सिविक कमिश्नर चाहते हैं कि यह नीयम 7 जुलाई से लागू की जाए. जिससे की मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम में फंसने से राहत मिल सके.
सिविक कमिश्नर चाहते थे कि अवैध पार्किंग में गाड़ी पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए. लेकिन, इस नीयम पर बातचीत के बाद तय हुआ कि जुर्माने की राशि को 1 हजार से लेकर 10 हजार तक रखा जाए. जुर्माने की राशि को फ्लैक्सिव दर के हिसाब तय किया जाएगा. जो कि नो पार्किंग जोन और गाड़ी के साइज के हिसाब से तय होगा.
जाम की समस्या से परेशान हैं मुंबईकर
जाम की समस्या न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी मुंह बाए खड़ा है. लाखों लोग हर दिन ट्रैफिक में फंसते हैं और उनका समय यूं ही जाया हो जाता है. मुंबई में जाम के कारण लोगों को दूरी तय करने में 65 प्रतिशत ज्यादा समय लगता है. जबकि न्यूयॉर्क में 36 फीसदी ज्यादा समय लगता है.
हाल ही में आए रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में मुंबई के लोग सबसे ज्यादा समय ट्रैफिक जाम में फंसते हैं. बरसात में यह समस्या और अधिक हो जता है. अगर किसी कारण से ट्रैफिक को डायवर्ट या किसी सड़क को रोका जाता है तब यह समस्या और ज्यादा बड़ा हो जाता है.
दुनिया भर में सबसे ज्यादा जाम में फंसते हैं मुंबईकर, मंजिल पहुंचने में लगता है 65 फीसदी ज्यादा समय
महाराष्ट्र: सीएम की कुर्सी पर संग्राम ! शिवसेना के दावे पर बीजेपी ने दिया ये जवाब