बगैर हेलमेट दफ्तर आए तो होगी सख्त कार्रवाई, महाराष्ट्र RTO कमिश्नर का फरमान
Mumbai RTO: महाराष्ट्र के परिवहन विभाग के मुताबिक, जागरूकता फैलाना सिर्फ परिवहन विभाग की जिम्मेदारी न रहे और लोग भी सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जिम्मेदार बने इस वजह से ये अभियान चलाया जा रहा है.
Transport Department Of Maharashtra: महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सड़क सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है. इसमें हेलमेट पहनने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसके तहत हेलमेट पहनकर ऑफिस न आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र आरटीओ कमिश्नर विवेक भीमनवार ने इसके लिए नया फरमान जारी किया है. इसके दायरे में दफ्तर बगैर हेलमेट पहने आने वाली सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारी दोनों हैं. ऐसे कर्मचारियों की उच्च अधिकारियों के शिकायत की जाएगी.
लगाम लग सके दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं पर
महाराष्ट्र के RTO कमिश्नर विवेक भीमनवार का कहना है कि सड़कों पर दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाता रहता है महाराष्ट्र परिवहन विभाग अब इस अभियान में सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के उच्च अधिकारियों को भी शामिल करेगा. उनके दफ्तर में हेलमेट पहनकर न आने वाले कर्मचारियों की शिकायत की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
आरटीओ बनाएगा एक दस्ता भी
महाराष्ट्र के RTO कमिश्नर ने आगे कहा कि इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आरटीओ एक दस्ता भी बनाएगा. ये अचानक सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में जाकर पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज चेक कर बिना हेलमेट घूमने वाले कर्मचारियों के साथ- साथ उनके अधिकारियों को भी नोटिस थमाएगा.
सरकारी दफ्तर के बाहर खड़े दो पाहिया वाहनों का भी वीडियो फुटेज बनाई जाएगी. आरटीओ का कहना है कि हम शुरुआत जागरूकता अभियान से करेंगे. इसके तहत सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में जायेंगे. इसके बाद भी अगर लोग नहीं सुधरे तो उन पर कार्रवाई भी करेंगे.
बॉस का डर और हेलमेट
RTO के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य है हेलमेट न पहनकर आने वाले कर्मचारियों में अपने बॉस की डर पैदा होगा. इससे वो दफ्तर के लिए हेलमेट पहनकर ही घर से बाहर निकलेंगे. कर्मचारी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने पर मजबूर होंगे. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर लोग जागरूक होंगे और हेलमेट लगाएंगे. विभाग के मुताबिक, जागरूकता फैलाना सिर्फ परिवहन विभाग की जिम्मेदारी न रहे और लोग भी सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जिम्मेदार बने इस वजह से ये अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र डे परेड को लेकर मुंबई पुलिस की एडवाइजरी, इस इलाके में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर बैन