मुंबई में कुत्तों को खाना खिलाना महिला को पड़ा महंगा, शख्स ने बहस के बाद की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Police: मारपीट का वीडियो जैसे ही सामने आया, पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
Mumbai Viral Video: मुंबई के बोरीवली इलाके से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर भटकने वाले आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर शुरू हुई बहस सड़क पर मारपीट तक पहुंच गई. पुलिस ने अमन बनसोडे नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अमन नाम के आरोपी पर पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ये कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रास्ते पर भटकने वाले कुत्तों को खाना खिलाना बोरिवली के एमएचबी में रहने वाले एक परिवार को बहुत ही महंगा पड़ गया. मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन बनसोडे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अमन बनसोडे नाम के शख़्स नें स्ट्रीट डॉग को ख़ाना खिलाने के दौरान महिला के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
यह मामला उस दौरान सामने आया जब महिला रास्ते पर कुत्तों को खाना खिला रही थी और अमन रास्ते के किनारे अपने दोस्तों के साथ बातें कर रहा था. अमन ने महिला से कहा कि कुत्तों को रास्ते के बीचों बीच खाना ना खिलाए जिसको लेकर दोनों में बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद महिला को और परिवार को बुरी तरह पीटा गया जिसका वीडियो सामने आया है.
मुंबई की एमएचबी पुलिस स्टेशन को सिर्फ आरोपी का नाम पता था, इसके बाद तलाश कर एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन को गिरफ्तार किया. मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की. अमन पर पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं. इस मामले में एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन बनसोडे को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 354,324,323,504,506(2) के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:-