Mumbai Police Arrested Fake Jawan: मुंबई की बोरीवली पुलिस स्टेशन के साइबर अधिकारी ने फर्जी एयरफोर्स जवान को गिरफ्तार किया है. ये फेसबुक पर दीपक सुर्वे नाम से आर्मी और एयरफोर्स की आईडी लगाकर पहले लोगों से दोस्ती बढ़ाता था और बाद में आर्मी की कैंटीन से सस्ते और अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था. बोरीवली क्राइम पीआई विजय मदये और साइबर पुलिस के एपीआई कल्याण पाटिल ने बताया कि आरोपी पहचान विनोद गायकवाड़ के तौर पर हुई है.
56 लोगों को बना चुका है शिकार
साइबर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी ने अब तक 56 लोगों को फेसबुक पर फेक आईडी दिखाकार उन्हें अपना शिकार बना चुका है. मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विनोद गायकवाड़ को नवी मुंबई के बेलापुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से फेक आर्मी और एयरफोर्स की पट्टा और आईडी कार्ड सहित 12 अलग- अलग कंपनियों के सिम कार्ड और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
बोरीवली क्राइम पीआई विजय मदये और साइबर पुलिस के एपीआई कल्याण पाटिल ने बताया कि शिकायतकर्ता बोरीवली का रहने वाला है. उसे फेसबुक पर यह जानकारी मिली थी कि दीपक सुर्वे नाम का आर्मी और एयरफोर्स का अधिकारी आर्मी की कैंटीन से सस्ता और अच्छा सामान दिलाता है.
कैटीन से फ्रिज दिलाने के लिए मांगे 40 हजार
पीड़ित ने उक्त फेसबुक आईडी के फ्रैंडशिप को स्वीकार कर लिया. पीड़ित को अच्छे क्वालिटी वाली फ्रिज की जरूरत थी. उसने फेसबुक वाले आर्मी अधिकारी को बताया कि उसे कैंटीन से फ्रिज चाहिए. फर्जी अधिकारी ने उसे संपर्क साधकर बताया कि वह अगर उसके खाते में 40 हज़ार भेजता है तो वह उसे फ्रिज की डिलीवरी करवा देगा.
पीड़ित ने फ्रिज के लिए 40 हज़ार फेक आर्मी वाले के खाते में भेज दिए, लेकिन 1 हफ्ते तक कोई जवाब नहीं मिला. पीड़ित को यह समझ आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है. पीड़ित ने बोरीवली साइबर पुलिस को इसकी शिकायत दी.
खुफिया तंत्र से मिली आरोपी की जानकारी
बोरीवली साइबर पुलिस अधिकारी एपीआई कल्याण पाटिल ने इस मामले में जांच करते हुए आरोपी को खुफिया जानकारी के आधार पर नवी मुंबई के बेलापुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से फर्जी आर्मी और एयरफोर्स नेवी के अलावा सीआईएसएफ जवान के आईकार्ड व पट्टा मिला. इसके साथ ही 12 अलग अलग कंपनियों के सिम कार्ड और 2 मोबाइल फोन जब्त किए.
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी काफी समय से फेसबुक पर अलग- अलग नामों से फेक आर्मी जवान की आईडी लगाकर कैंटीन से सस्ते सामान दिलाने के नाम पर करीब 56 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वहीं उसने काशिमिरा रोड के इलाके में भी नेवी आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. आरोपी विनोद गायकवाड़ पर मुंबई के अलग- अलग पुलिस स्टेशनों में ठगी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: Mumbai: उद्धव गुट को झटका, BMC वार्डों की संख्या पर HC ने शिंदे-फडणवीस सरकार के हक में दिया फैसला