मुंबई: आरिफ भुजवाला की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई करेगी SAFEMA, ड्रग्स बेचकर बनाई करोड़ों की संपत्ति
एनसीबी के मुताबिक, आरिफ भुजवाला ने ड्रग्स के धंधे से करीब पंद्रह सौ करोड़ रुपये की कमाई की. इस पैसे को वह दुबई में बैठे अपने आका कैलाश राजपूत को हवाला के जरिए पहुंचाता था.
![मुंबई: आरिफ भुजवाला की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई करेगी SAFEMA, ड्रग्स बेचकर बनाई करोड़ों की संपत्ति Mumbai SAFEMA to take action on Arif Bhujwala property made crores of money by selling drugs ANN मुंबई: आरिफ भुजवाला की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई करेगी SAFEMA, ड्रग्स बेचकर बनाई करोड़ों की संपत्ति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10041640/arif-bhujwala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई यूनिट अब ड्रग्स पेडलर्स और सप्लायर्स की कमर तोड़ने जा रही है. एनसीबी अब ड्रग पेडलर को ही नहीं बल्कि उनकी प्रॉपर्टी को भी निशाना बना रही है. वैसी संपत्तियां जिन्हें इन ड्रग्स पेडलर्स ने ड्रग्स बेचकर कमाए पैसों से खरीदे हों. हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स बनाने का लैब चलाने वाले आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि आरिफ भुजवाला ने ड्रग्स बेचकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है जिस पर हमारी नजर है.
वानखेड़े ने बताया कि इस संदर्भ में हमने स्मगलर एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (सफेमा) को लेटर लिखकर इसकी जब्त की गई प्रॉपर्टी पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. एनसीबी को अब तक इसकी दो फ्लैट दो दुकानों और 5 हाई एंड गाड़ियों की जानकारी मिली है. इस पर एनसीबी एनडीपीएस के अधिनियम चैप्टर 5 (ए) के तहत कार्यवाही करने की तैयारी में है. एनडीपीएस इस अधिनियम के अनुसार ऐसे अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने का प्रावधान है. एनसीबी का मानना है कि उसने इन संपत्तियों को खरीदने के लिए ड्रग्स से कमाए पैसों का इस्तेमाल किया है. बता दें की आरिफ भुजवाला डोंगरी में बैठकर ड्रग्स की लैब चलाता था और हर दिन 70 से 80 लाख रुपये की ड्रग्स बनाता और बेचता था.
आरिफ ने डोंगरी इलाके में एमडी ड्रग्स बनाने की लैब बनाई थी जहां से छापेमारी के दौरान एनसीबी को 2 करोड़ 18 लाख रुपए कैश और 12 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था. एनसीबी का अंदाजा है कि अब तक उसने अपने इस धंधे से लगभग 1500 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसे वह हवाला के जरिये दुबई में बैठे उसके आका यानी कि कैलाश राजपूत तक पहुंचता था.
एनसीबी के बताया कि आरिफ बिल्कुल ही पढ़ा लिखा नहीं है, पांच साल पहले तक उसके खाने के भी लाले पड़े थे. वह उधार की जिंदगी जीता था. फिर अचानक से उसकी पहचान दुबई में बैठे कैलाश राजपूत नाम के ड्रग्स पैडलर के साथ हुई और इसका जीवन बदल गया. इसी दौरान वह पहली बार दुबई गया और फिर वहां आने जाने का सिलसिला बढ़ता गया.
आरिफ ने ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री लगाई और खुद ही ड्रग्स बनाता और उसे मुंबई, समेत पूरे भारत मे बेचता था. उसने फिर अपने धंधे को और बढ़ाया और अब वह अपने ड्रग्स को तस्करों की मदद से विदेशों में भी बेचने लगा है. बीते पांच साल में उसने कई प्रोपेर्टी भी बनाई. इतना ही नहीं उसके पास बीएमडब्ल्यू, पजेरो, मर्सिडीज़ बेंज और हायाबुसा बाइक है. वह हाय एंड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रखने का शौकीन है. एनसीबी का मानना है कि इसकी प्रॉपर्टी करीब 100 करोड़ के आसपास हो सकती है.
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'चीन पर करम किसानों पर सितम....ऐ जान-ए-वफा ये जुल्म न कर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)