Economic Offences Wing: बीजेपी की युवा इकाई के पूर्व शहर अध्यक्ष मोहित कंबोज (BJP Leader Mohit Kamboj) को मुंबई सेशन्स कोर्ट (Mumbai Sessions Court) से राहत मिल गई है. कोर्ट ने मोहित कंबोज को आंतरिक सुरक्षा (Interim Protection) दे दी है कहा है कि वो मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा के साथ धोखाधड़ी के केस में जांच में सहयोग करेंगे, साथ ही वो कोर्ट को बिना बताए शहर छोड़कर नहीं जाएंगे.


मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज सहित एक कंपनी के दो डायरेक्टरों के खिलाफ इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) को 52.8 करोड़ रुपये का गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. ये केस एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. वहीं बीजेपी नेता ने सभी आरोपों से इंकार किया और कोर्ट में जाने की बात कही थी.


बैंको नुकसान पहुंचाने का लगा है आरोप


मोहित कंबोज पर इंडियन ओवरसीज बैंक के चीफ जनरल मैनेजर ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर एक अधिकारी ने बताया कि अभी एक कंपनी और उसके तीन निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन्होंने 2011 से 2015 के बीच बैंक से 52.8 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. बीजेपी नेता कंबोज भी कंपनी के डायरेक्टरों में से एक हैं. आरोप है कि बैंक से लिए गए लोन का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था जिस मकसद से वो लिया गया. इससे बैंक को गलत तरीके से नुकसान हुआ.


मोहित कंबोज का आरोपों से इनकार


वहीं मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) ने खुद पर लगे आरोपों (Allegations) से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही थी कि उनके खिलाफ मुंबई ईओडब्ल्यू (Mumbai EOW) शाखा ने एक मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज (FIR) की है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि ऐसी एफआईआर (FIR) दर्ज करके मेरी आवाज दबा सकते हैं या मुझे डरा सकते हैं तो ये गलत फहमी है. उन्होंने तथ्यों के साथ कोर्ट (Court) जाने की बात भी कही थी.   


ये भी पढ़ें: Mumbai News: बीजेपी नेता समेत तीन के खिलाफ EOW ने दर्ज किया केस, 52 करोड़ रुपये के घोटाले का है आरोप


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र Congress में फूट के आसार! राज्यसभा टिकट बटवारें से नेता नाराज, मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के अस्तित्व पर उठाए सवाल