मुंबई के कोर्डेलिया क्रूज मामले को लेकर एनसीबी अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है. इस क्रूज शिप में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पाए गए थे, जिन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. अब एनसीबी की एसआईटी को कोर्ट ने चार्जशीट फाइल करने का और वक्त दे दिया है. मुंबई सेशंस कोर्ट की तरफ से एनसीबी को चार्जशीट दायर करने के लिए दो महीने का वक्त दिया गया है. 


31 मार्च को थी चार्जशीट दाखिल करने की आखिरी तारीख
इस ड्रग्स केस को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए थे. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जांच एजेंसी एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही शाहरुख खान के बेटे को फंसाने के आरोप भी लगाए गए थे. एनसीबी पिछले करीब 5 महीने से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चार्जशीट अब तक दायर नहीं कर पाई. कोर्ट की तरफ से दिया गया समय आज यानी 31 मार्च को खत्म हो गया था, इसीलिए एनसीबी ने कोर्ट से चार्जशीट फाइल करने का वक्त मांगा. एनसीबी की तरफ से कोर्ट से 90 दिनों का समय मांगा गया था, लेकिन कोर्ट ने दो महीने यानी 60 दिन का वक्त दिया है. 


कई दिनों तक जेल में रहे आर्यन खान 
बता दें कि एनसीबी की एक टीम ने मुंबई में कोर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की थी. आरोप था कि इस क्रूज पर होने वाली पार्टी में ड्रग्स लिया जा रहा था. इसी क्रूज पर शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी थे, जिन्हें एनसीबी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. कुछ ही घंटों बाद आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया. निचली कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका भी खारिज कर दी, लेकिन करीब 25 दिन बाद आखिरकार हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. इस मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे थे. उन पर करोड़ों रुपये की वसूली के आरोप लगने के बाद एनसीबी ने उनके खिलाफ जांच भी शुरू की थी. 


ये भी पढ़ें - 


अमित शाह का बड़ा बयान- नागालैंड, असम और मणिपुर से AFSPA के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला


दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अगर करेगी ऐसे गुंडागर्दी तो क्या सीखेंगे युवा? केजरीवाल ने बीजेपी से पूछा सवाल