Maharashtra Shiv Sena Dussehra Rally: दशहरा के त्योहार पर शिवसेना के दोनों गुटों ने अलग-अलग रैलियों का आयोजन किया. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले गुट ने शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दशहरा रैली की तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट की रैली बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हुई. दोनों ही रैलियों में मंच पर एक कुर्सी बालासाहेब ठाकरे को सम्मान देने के रूप में खाली रखी गई.
शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने दूसरे पक्ष पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने इशारों-इशारों में एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि कटप्पा को शिवसैनिक माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ ढाई-ढाई साल का सीएम तय किया था. मैं ये बात बालासाहेब ठाकरे और अपनी मां की शपथ लेकर कह रहा हूं.
उद्धव ठाकरे का शिंदे गुट पर हमला
उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देशद्रोही हैं और उनकी इस पहचान को मिटाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें गद्दार कहूंगा, वे गद्दार हैं. मंत्री पद कुछ दिनों के लिए होता है, लेकिन गद्दार की मुहर जीवन भर के लिए होती है."
बीजेपी पर भी साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें बीजेपी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि हमने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है इसका मतलब यह नहीं है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है. मैं आज एक हिंदू हूं और हमेशा के लिए हिंदू रहूंगा.
सीएम शिंदे की रैली में पहुंचे ठाकरे परिवार के सदस्य
बीकेसी मैदान में शिंदे गुट की दशहरा रैली के दौरान बालासाहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे अपना समर्थन दिखाने आए और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा किया. इनके अलावा उद्धव ठाकरे की भाभी स्मिता ठाकरे भी शिंदे गुट की रैली में पहुंची. दशहरा रैली को लेकर दोनों गुटों के बीच महीनों तक गतिरोध रहा है. शिवसेना के दोनों ही धड़े शिवाजी पार्क में रैली करना चाहते थे. फिर ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंचा जहां से उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति मिली.
सीएम शिंदे ने किया ट्वीट
रैली से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियां ट्वीट कर कहा कि, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंशराय बच्चन." शिवसेना के इतिहास में पहली बार मुंबई में दो दशहरा रैलियां आयोजित की गई हैं. 1996 से हर साल शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली आयोजित होती है.
रैलियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
शिवसेना की दशहरा रैलियां को देखते हुए आज मुंबई की कई सड़कें बंद की गई हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दादर के शिवाजी पार्क और बीकेसी, बांद्रा में शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा आयोजित दशहरा रैलियों के कारण शहर में यातायात प्रतिबंधों पर एडवाइजरी जारी की है. ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक का अनुमान लगाते हुए पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए बीकेसी, दादर और माहिम में प्रतिबंध लगा दिया. ये पाबंदियां आधी रात तक लागू रहेंगी.
ये भी पढ़ें-