Indian Rock Python Plastic Surgery: मुंबई में पिछले महीने रेस्क्यू किए गए बुरी तरह से जख्मी अजगर को बचाने की पूरी कोशिश हो रही है. दुर्लभ इंडियन रॉक पाइथन (Indian Rock Python) गंभीर घावों की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जान बचाने के लिए अजगर की प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) की जा रही है. डॉ रीना देव के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी में 3 घंटे लगेंगे. हालांकि इस सांप (Snake) की दो सर्जरी पहले भी की जा चुकी है. 


पिछले महीने वन विभाग के सहयोग से RAWW द्वारा 10 फीट लंबे इंडियन रॉक पायथन (Indian Rock Python) को कई फ्रैक्चर और खुले घावों के साथ बचाया गया था, तभी से सांप की हालत नाजुक बनी हुई है.


अजगर की प्लास्टिक सर्जरी


सरीसृप पशु चिकित्सकों और पशु बचाव दल की एक टीम द्वारा पिछले कई दिनों से निगरानी और उपचार किया जा रहा है. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर प्लास्टिक सर्जरी (Pythons Plastic Surgery) कर रहे हैं. डॉ रीना देव ने बताया कि पिछले 45 दिनों से इस सांप का इलाज चल रहा है. 2 सर्जरी पहले ही की जा चुकी है. प्लास्टिक सर्जरी के बाद अजगर को 3 महीने तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. 






फ्रैक्चर और जख्म की वजह से हालत गंभीर


जानकारी के मुताबिक अजगर की कई जगह से हड्डियां टूटने और गहरे जख्म होने से डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी (Python Plastic Surgery) का फैसला लिया है. ये अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 फीट लंबे अजगर को वडाला से रेस्किंक असोसिएशन फॉर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर (RAWW) और वन विभाग द्वारा बचाया गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि ये सर्जरी कई अन्य जख्मी वन्यजीवों को बचाने में यह उदाहरण बनेगी. गौरतलब है कि बचाव के पहले दिन से ही कई फ्रैक्चर और खुले घावों की वजह से अजगर की हालत गंभीर है. 


ये भी पढ़ें:


Video: सूखे पत्ते और तितली में हो जाएंगे कंफ्यूज, कभी देखा नहीं होगा ऐसा वीडियो


जेब्रा का शिकार करने की फिराक में थी शेरनी, अचानक पूरा खेल बिगड़ गया, Video देखिए